चीनी दक्षता के दम पर भारत का विकास नहीं हो सकता : भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने चीन पर एक बार फिर अपनी प्रतिक्रिया दी , कहा, कि ”मुझे लगता है कि हमें समाधान के लिए चीन का रुख़ करना बंद करना चाहिए. चीनी दक्षता के दम पर भारत का विकास नहीं हो सकता. अगर हमें अपनी अर्थव्यवस्था को अलग स्तर पर ले जाना है तो हमें घरेलू स्तर पर बदलाव लाना होगा.”
एक किताब विमोचन के कार्यक्रम में शिरकत लेते हुए जयशंकर बोले, ”मैं ये नहीं कह रहा कि ये एक रात में हो जाएगा. लेकिन सरकार का हिस्सा होने के नाते मैं कह सकता हूं कि हमें इसे लेकर गंभीर हैं. हमारी प्राथमिकता है कि किस तरह से एक गंभीर उत्पादन सप्लाई चेन तैयार की जाए.” जयशंकर ने उस माहौल को बनाने की ओर भी ध्यान दिलाया, जिसमें कारोबारियों और अर्थव्यवस्था में ये भरोसा पैदा किया जा सके कि भारत में उत्पादन करना संभव है.
जयशंकर ने कहा, ”हर देश को अपने यहां होते उत्पादन और व्यापार का समर्थन करना चाहिए. हमें ख़ुद के खर्च पर दूसरे व्यापारों को देश में मिलती सुविधाओं का आनंद नहीं लेने देना चाहिए.”