उद्योगपति को इतना मारा कि वो अस्पताल में एडमिट, BJP सीधे नहीं लड़ पाई तो ED लाई

मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले के साजा विधानसभा के ग्राम बोरी पहुंचे। यहां भेंट मुलाकात कार्यक्रम में वो आम लोगों से मिले। इससे पहले रायपुर के हैलीपैड पर मीडिया से बात-चीत में भााजपा के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि ED के अफसर यहां लोगों के थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर टॉर्चर कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- भाजपा खुद कुछ कर नहीं पाई तो ED को ले आई। वो अब लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं, हम तो कहते हैं जो भ्रष्ट है उस पर कार्रवाई करो । मगर मारपीट क्यों कर रहे हो, मार- मार के हां बोलने को कह रहे हैं। जबरन हस्ताक्षर करने को कह रहे हैं, प्रताड़ित कर रहे हैं । एक उद्योगपति को इतना मारा कि वो अभी भी अस्पताल में हे। कितने लोग हैं जिनके हाथ-पैर में चोट आई । ये थर्ड डिग्री टॉचर्र कर रहे है हैं। इसका मतलब यही है कि आप जबरदस्ती से भ्रष्टाचार सिध्द करना चाह रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा- जो गलत है हम तो शुरू से बोल रहे हैं कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई करो, लेकिन किसी को टारगेट करके फंसाने के लिए आप मारपीट करोगे ? दहशत में लाओगे ये तो उचित नहीं है । लगातार ये कार्रवाई हो रही है। इसका मतलब है कि भाजपा सीधे नहीं लड़ पा रही तो कैसे बदनाम किया जाए इस वजह से ये हो रहा है, बस भ्रष्ट है – भ्रष्ट है कह रहे हैं, ये उसी सिद्धांत को मानते हैं कि एक झूट को 100 बार बोले तो सच महसूस होने लगता है।

हमनें डेढ़ लाख करोड़ जनता को दिया
मुख्यमंत्री ने कहा – सरकार में हमें 4 साल हुए हैं, इन 4 सालों में डेढ़ लाख करोड़ रुपए आम जनता के खाते में गया है। सरकार बटन दबाती है उधर रुपए मजदूर, किसान, लघु वनोपज संग्राहक के पास चला जाता है। इसमें क्या भ्रष्टाचार हुआ। ये पैसा भाजपा के काल में भी मिल सकता था। नहीं मिला, तब ये भ्रष्टचार में गया। एक ही पुल को तोड़कर बना रहे थे। सड़क उखाड़ रहे बना रहे थे। सब भ्रष्टाचार में गया।

भाजपा के पेट में दर्द
भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी नीतियों से प्रदेश का विकास हुआ है। अब जब किसान, मजदूर, गौ पालक, वनोपज संग्राहक अन्नदाता हमसे प्रसन्न हैं तो भाजपा के पेट में तकलीफ हो रही है। इसलिए भ्रष्टावार का आरोप लगा रहे हैं इनके भ्रष्टाचार- भ्रष्टाचार कह देने से थोड़े ही कुछ होगा।

एकात्म परिसर में बैठते हैं विधिक सलाहकार
आरक्षण के मसले पर भूपेश बघेल ने कहा- रमन सिंह जैसे नेता 15 साल सीएम रहे, वो कह रहे हैं कि आरक्षण विधेयक मुख्यमंत्री की इच्छा से हुआ। ये विधानसभा से पारित हुआ है, सीएम का बिल नहीं है। विधानसभा में विधेयक को सर्वसम्मति से पास करने में भाजपा के लोग भी थे, भाषण भी दिए। मगर अब तक किसी भाजपा नेता ने राज्यपाल से ये नहीं कहा कि हस्ताक्षर करें। राजभवन के विधिक सलाहकार एकात्म परिसर में बैठते हैं, राज्यपाल भाजपा के नेताओं के चलते हस्ताक्षर नहीं कर रही हैं।

हर दिन 10 किलोमीटर का टारगेट मिला है
कांग्रेस राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तरह एक यात्रा प्रदेश में निकालने जा रही है। हाथ से हाथ जोड़ो नाम की ये यात्रा 26 जनवरी से शुरू होगी। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस पर कहा कि- हर ब्लॉक में पद यात्रा होगी। राहुल गांधी का, कांग्रेस का संदेश और सरकार जो काम कर रही है वो सफलताएं लेकर हम पदयात्रा करेंगे। हर ब्लॉक में 10 किलाेमीटर यानी प्रदेश के 300 से अधिक ब्लॉक में प्रतिदिन कुल 3 हजार किलोमीटर की यात्रा होगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button