खड़ी बाइक में लगी भीषण आग, अपराध दर्ज

रायगढ़। सडक़ किनारे मोटर सायकल खड़ी कर दोस्तों से मिलने जाना एक युवक को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब असामाजिक तत्वों के द्वारा युवक की नई मोटर सायकल को आग के हवाल कर दिया गया। जिससे बाईक पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चांदनी चैक क्षेत्र का रहने वाला युवक मजहर 20 फरवरी की रात अपने दोस्तों से मिलने केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड के पीछे स्थित शिवानगर गया हुआ था। इस दौरान उसने अपनी नई मोटर सायकल बजाज एवेंजर 180 क्र. सीजी 13 एडी 8335 को सडक़ किनारे खड़ा किया था।

कुछ देर बाद जब युवक वापस अपनी बाईक के पास पहुंचा तो सामने का नजारा देख उसके पैरो तले जमीन सरक गई। असामाजिक तत्वों के द्वारा युवक की सोल्ड बाईक को आग लगा दिया गया था, जिससे वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। पीडि़त युवक ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज करा दी है। विदित रहे कि शहर के अन्य मोहल्लों में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। असामाजिक तत्वों के द्वारा नशे के आगोश में देर रात इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसी तरह की घटनाओं में अधिकांश अपराध पुलिस पकड़ से बच जाते हैं।

जबकि होना यह चाहिए कि जिस क्षेत्र में इस तरह की घटना घटित हो, क्षेत्र के निगरानी शुदा गुंडा बदमाशों को तत्काल हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की जाये ताकि अपराधी को का दंड मिले और उसके द्वारा आगे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस संबंध में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि गाड़ी जलने संबंधी कोई शिकायत थाने में नही आई है। अगर पीडि़त शिकायत करता है तो खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button