फिल्म पठान के बहाने भगवा रंग पर छिड़े विवाद में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी एंट्री
मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा, भगवा रंग तो त्याग और बलिदान का रंग है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल वाले जो भगवा पहनकर घूम रहे हैं, उन्होंने कौन सा त्याग किया है।
भगवा विवाद पर पूछे गए एक सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “भगवा रंग जो है वह यज्ञ की अग्नि की ज्वाला का रंग है। वह पवित्र है। वह त्याग और बलिदान का रंग है। विश्व हिंदू परिषद-विहिप और बजरंग दल वाले जो भगवा पहनकर घूम रहे हैं उन्होंने कौन सा त्याग किया है। रंग किसी का होता है क्या। ये लोग केवल इसके नाम पर समाज में घृणा फैला रहे हैं।’
शाहरुख खान, दीपिका पादुकाेण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इससे पहले फिल्म का एक गाना रिलीज हुआ है, जिस गीत के एक हिस्से में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग का स्वीमसूट भी पहना है। इस ड्रेस को लेकर पूरी फिल्म और अभिनेता-अभिनेत्रियां दक्षिणपंथी राजनीतिक-सामाजिक संगठनों के निशाने पर हैं। छत्तीसगढ़ में भी शिव सेना ने सिनेमा हाल संचालकों को धमकी दी है।
इस पोस्टर के आने के बाद से विवाद गरमाया है।
पेंशन विवाद पर क्लियर स्टैंड-पैसा तो देना होगा
पुरानी पेंशन स्कीम में केंद्र सरकार के अड़ंगे को लेकर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार का स्टैंड क्लियर किया है। उन्होंने कहा, “पेंशन मामले में केंद्र के पास पड़ा पैसा राज्य सरकार और कर्मचारियों के अंशदान का है। केंद्र सरकार को वह पैसा वापस तो करना पड़ेगा। अब वह कैसे होगा हम इसी का रास्ता निकाल रहे हैं।’ राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू की है। लेकिन 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के अंशदान का 17 हजार 240 करोड़ रुपया केंद्र सरकार के पास पड़ा है। जिसको वापस लाने की कवायद हो रही है।
सीएम ने शनिवार को गौरव दिवस के मौके पर कई विकासकार्यों की सौगात भी दी है।
आरक्षण विधेयकों पर राज्यपाल की अनुमति मिलने की उम्मीद कायम
प्रदेश में आरक्षण विवाद के बीच मुख्यमंत्री को उम्मीद है कि राज्यपाल इन विधेयकों पर जल्दी ही हस्ताक्षर कर देंगी। कांग्रेस को सरकार में चार साल पूरे होने पर प्रदेश की जनता के नाम संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा, “विधानसभा में सभी साथियों ने सर्वसम्मति से आरक्षण संबंधी विधेयक पारित किया है। इसमें जनसंख्या के आधार पर अनुसूचित जनजाति को 32% आरक्षण, अनुसूचित जाति को 13% और मंडल आयोग की अनुशंसा के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण का प्रावधान किया गया है। EWS को भी चार प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। उम्मीद कर रहा हूं कि जल्दी ही राज्यपाल के हस्ताक्षर ये यह आरक्षण नियम भी लागू होगा।’
उधर शिवसेना ने इस फिल्म के गाने और दीपिका पादुकोण के पहने कपड़ों पर आपत्ति जताई है। चेतावनी भरे लहजे में शिवसेना छत्तीसगढ़ ने एक लेटर जारी किया है, बात न माने जाने पर खुद कार्रवाई करने की बात कही गई है। शिवसेना छत्तीसगढ़ संगठन के प्रदेश महासचिव सुनील कुकरेजा ने एक खत, फिल्म के मेकर्स, सिनेमा हॉल संचालकों और मल्टीप्लेक्स मैनेजमेंट वालों को भेजा है। सुनील ने दैनिक भास्कर से बात-चीत में कहा, हमें बेशर्म रंग गाने पर आपत्ति है, इसमें अश्लीलता फैलाई जा रही है। इस गाने को हटाकर ही हम ये फिल्म रिलीज होने देंगे। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो यहां ये फिल्म लगने नहीं दी जाएगी हम इसकी अपील भी कर रहे हैं।
शिवसेना नेता सुनील ने कहा- इन दिनों अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर विभिन्न माध्यमों से हिन्दू धर्म और संस्कृति को निशाना बनाया जा रहा है । क्योंकि इस विश्व में हिन्दू ही सबसे ज्यादा सहिष्णु हैं किन्तु अब यह सब बर्दाश्त के बाहर होता जा रहा है। दीपिका पादुकोण टुकड़े-टुकड़े गैंग की स्लीपर सेल है। शाहरुख खान तो ड्रग पेडलर भी हैं। अब अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर देश / धर्म / संस्कृति का उपहास या अपमान कतई सहन नहीं किया जावेगा।पढ़ें पूरी खबर
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 3 महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने ’मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा’ की घोषणा करते हुए इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की। वहीं सभी स्कूलों, छात्रावासों, आश्रमों, शासकीय भवनों के रखरखाव और उन्नयन के लिए एक हजार करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।
सीएम ने तकनीकी शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के उन्नयन के लिए ’स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट आईटीआई योजना’ की घोषणा करते हुए इस योजना के लिए 1200 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री शनिवार को अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ गौरव दिवस पर 33.96 करोड़ रुपए के 14 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया। इनमें 30 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत के 12 कार्यों का भूमिपूजन और 3.83 करोड़ रुपए की लागत के दो कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
नवा रायपुर में 4.86 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा स्मारक एवं संग्रहालय का भूमिपूजन भी किया गया। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कई कन्या एवं बालक छात्रावास और आश्रमों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।