नशीली दवाओं की बड़ी खेप के साथ तीन गिरफ्तार

महासमुंद। नशीली दवाओं की खरीदी बिक्री करते तीन आरोपितों को नारकोटिक्स सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम ने मंगलवार को धर दबोचा। आरोपितों से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीला टेबलेट, कफ सिरप बरामद किया है। आरोपितों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई। एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि आरोपितों ने प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप कहां से लाया है, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 फरवरी को नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत तुमगांव रोड़ शारदा मंदिर के पास कुछ युवक नशीली टेबलेट एवं मादक पदार्थ बिक्री करने के फिराक में आने वाले हैं। जिसपर वरिष्ठ अधिकारियों की निर्देशन में नारकोटिक्स सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान में आरोपितों को पकड़ने के लिए ट्रेप पार्टी लगाकर घेराबंदी की

टीम ने मोटर साइकिल एवं कार में सवार युवकों के पास जाकर बातचीत करने का प्रयास किया, पर दोनों युवक एवं तीसरा युवक कार से उतर कर भागने लगे। जिन्हें टीम के सदस्यों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। दोनों युवकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित टेबलेट एवं सिरप बागबाहरा के एक युवक जो खुद को डाक्टर कहता है और मेडिकल स्टोर का संचालक बताता है, मंगलवार को उन्हें प्रतिबंधित टेबलेट और सिरप देने वाला है।

नारकोटिक्स सेल एवं थाना कोतवाली की टीम ने दोनों युवकों से पूछताछ की। जिस पर उन्होंने अपना नाम एवं पता अर्जुन प्रसाद साहू (42) निवासी बोरियाझर थाना कोतवाली महासमुंद एवं लोकेश कुमार साहू (32)निवासी तुमगांव बताया। टीम ने उनके वाहन एवं पास से 20 नग प्रतिबंधित सिरफ एवं छह पत्ता प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद किया। इसी प्रकार कार में आए युवक ने अपना नाम हितेश चंद्राकर (31) निवासी वार्ड आठ गुरुद्वारा पारा थाना बागबाहरा एवं सुदामा मेडिकल स्टोर का संचालक बताया। हितेश चंद्राकर के कार से 555 नग कफ सिरप एवं प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद किया।

जिलें सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि नशीली दवाओं एवं अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्रवाई कर उनके जड़ तक पहुंचकर उन्हें खत्म किया जाए। कार्रवाई प्रभारी अधिकारी नारकोटिक्स सेल जिला महासमुंद के मार्गदर्शन में नारकोटिक्स सेल की टीम एवं प्रभारी सायबर सेल महासमुंद एसआइ संजय राजपूत, एएसआइ विकास शर्मा, प्रआर मिनेश ध्रुव, शुभम पांडेय सायबर सेल से प्रआर श्रवण कुमार दास, आर पियुष शर्मा, चंपलेश ठाकुर, दिनेश साहू, अभिषेक सिंह एवं थाना कोतवाली प्रभारी शेर सिंह बंदे, उनि. योगेश सोनी ने की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button