छात्रवृत्ति पोर्टल ओपन कराने विधानसभा अध्यक्ष ने सौपा ज्ञापन
रायपुर. एनएसयूआई के धरसींवा विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र खेलवार ने सैकड़ों छात्र छात्राओं के साथ रायपुर जिलाधीश के नाम से धरसींवा तहसीलदार को छात्रवृत्ति पोर्टल को पुनः खुलवाने ज्ञापन सौंपा| एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र खेलवार ने बताया की लगातार शासकीय पंडित श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय धरसींवा के छात्र छात्राओं ने उन्हें छात्रवृत्ति के ऑनलाइन फॉर्म भरने में तकनीकी समस्या के चलते होने वाले समस्या से अवगत कराया | इस समस्या के वजह से छात्रवृत्ति पोर्टल की समय सीमा समाप्त हो गया जिसके वजह से छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति फॉर्म भरने से वंचित रह गए | विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र खेलवार ने सैकड़ों छात्र छात्राओ के साथ रैली निकालकर रायपुर जिलाधीश के नाम से धरसींवा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द 2 दिनों के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल को पुनः खुलवाने की मांग की क्योकि छात्रवृति ग्रामीण परीक्षेत्र के छात्रों के महाविद्यालय पढ़ाई के लिए आधार होता है|इसमें मुख्य रूप से एनएसयूआई के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूर्यप्रताप बंजारे ,छात्र प्रतिनिधि सिद्धार्थ कटरिया,कमल वर्मा, आकाश,योगेंद्र,सोमेश मुशाहिद,अमन,राहुल,मनीष,माया ललिता,लक्ष्मी,नेहा,सोनिया,हेमा एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित हुए|