पदयात्रा आज अंतिम दिन पहुंची गिरौदपुरी धाम
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने प्रदेश के लोगों की खुशहाली के लिए की कामना.
रायपुर. सर्व धर्म समाज की ओर से निकाली गई पदयात्रा आज अंतिम दिन गिरौदपुरी धाम पहुंची अंतिम दिन लगभग 10 हजार लोगों ने पदयात्रा में भाग लिया सेजबहार से शुरू हुई यह यात्रा पूरे 6 दिन का सफर तय कर आज गिरौदपुरी धाम में खत्म हुई सर्वधर्म समाज के अध्यक्ष बबलू त्रिवेंद्र ने यात्रा का नेतृत्व किया यात्रा में प्रदेश के विभिन्न राजनेता भी शामिल हुए वही जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा निरंतर यात्रा के साथ बने रहे और उन्होंने पूरे 6 दिन पदयात्रा की आज गिरौदपुरी धाम में पहुंचने के पश्चात गुरु घासीदास जी की पूजा अर्चना कर श्री पंकज शर्मा ने प्रदेश व क्षेत्र की जनता के लिए खुशहाली की कामना की वही आज से गुरु पर्व की शुरुआत हुई है पूरा दिसंबर का माह गुरु पर्व के रूप में मनाया जाता है .
गिरौदपुरी धाम में भक्तों के द्वारा 1100 दिए भी जलाएं गए वही सभी भक्तों के लिए प्रसादी की व्यवस्था भी की गई थी 26 नवंबर को शुरू हुई इस पदयात्रा को लगातार जनता का समर्थन व प्यार मिलता नजर आया जगह जगह पदयात्रा की आरती के साथ-साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ती जा रही थी लोग जुड़ते जा रहे थे हजारों की संख्या में रोजाना यात्रा में लोग भाग ले रहे थे.
आज अंतिम दिन लगभग 10 हजार लोग यात्रा में शामिल हुए और गिरौदपुरी धाम पहुंचे जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि यह यात्रा आस्था और विश्वास के प्रतीक के रूप में निकाला गया था साथ ही इस यात्रा के माध्यम से समाज को संदेश भी दिया गया जिसमें सभी को एक साथ रहने समभाव से रहने और समाज को नशे से दूर रखने की बात कही गई।