मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जारी की राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त की राशि
जिले के 1.19 लाख किसानों के बैंक खातों में 68.39 लाख रुपये जमा
गोधन न्याय योजनांतर्गत पशुपालकों के खाते में 30.03 लाख रुपये अंतरित किए गए
दिवंगत विधानसभा उपाध्यक्ष श्री मंडावी को दी मौन रखकर श्रद्धांजलि..
धमतरी, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त के तौर पर जिले के 01 लाख 19 हजार 443 पंजीकृत किसानों के बैंक खाते में कुल 68 करोड़ 39 लाख 88 हजार रुपये की राशि अंतरित की। इसी तरह गोधन न्याय योजना के अंतर्गत जिले के 4 हजार 927 पशुपालकों के बैंक खातों में 30 लाख 03 हजार 494 रुपये की राशि का अंतरण आज मुख्यमंत्री ने किया। ज्ञात हो कि पशुपालकों के द्वारा कुल 15 लाख एक हजार 747 किलो गोबर जिले के 328 सक्रिय गोठानों में बेचा गया था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरण की राशि पूर्व में एक नवम्बर को दी जानी थी। किन्तु प्रदेश की जनता की खुशहाली को ध्यान में रखते हुए यह राशि दीपावली से पूर्व आज अंतरित की जा रही है। उन्होंने इसके लिए प्रदेश के किसानों, गोपालकों को ढेर सारी बधाई भी दी। इससे पहले, दिवंगत विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय श्री मनोज मंडावी के रविवार 16 अक्टूबर को आकस्मिक निधन हो जाने पर मुख्यमंत्री सहित सभी उपस्थितजनों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा।