जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा मोबाइल बैंकिंग सेवा का लोकार्पण
उत्तर बस्तर कांकेर, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर की सभी शाखा वर्तमान में सीसीएस प्लेटफार्म पर कार्य संपादित कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान किसानों की मांग पर सहकारी केन्द्रीय बैंक के माध्यम से मोबाईल बैंकिंग सेवा का लोकार्पण आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया गया। लोकार्पण अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष शंकर ध्रुवा, संसदीय सचिव एवं विधायक शिशुपाल शोरी, जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के सदस्य नरेश ठाकुर मौजूद थे। मोबाइल बैंकिंग सुविधा मिलने पर किसानों को बैंक के किसी भी शाखा में राशि एवं चेक आहरण में कठिनाई नहीं होगा। बैंक द्वारा केसीसी, डेबिट एटीएम कार्ड का सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है। अटल पेंशन योजना, सीकेवायसी, पीएमजेजेबीवाय, पीएमएसबीवाय की बीमा योजना लागू की गई है, बैंक द्वारा हितग्राहियों को गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी का भुगतान, तालाब निर्माण, मछली पालन, पशुपालन, मुर्गी पालन, सुकर पालन में सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। शासकीय अर्धशासकीय एवं बैंक के खाता धारकों को आवास ऋण, व्यक्तिगत ऋण एवं उपभोक्ता ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य शासन की योजना अंतर्गत शून्य प्रतिशत ब्याज पर केसीसी कृषि ऋण, न्यूनतम ब्याज पर विशेष क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष शंकर ध्रुवा ने कहा कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर द्वारा वर्ष 1949 से लगातार सहकारिता बैंक अपनी सेवाएं बस्तर संभाग के कृषकां और अमानतदारों को उपलब्ध करा रही है। वर्तमान में संभाग में बैंक की 46 शाखाएं तथा 258 आदिम जाति सेवा सहकारी समितियां संचालित हो रही है। बैंक दिन-प्रतिदिन उन्नति की ओर प्रगति करे और क्षेत्र के किसानो व अमानतदारो को अधिक से अधिक बैंकिग व साख सुविधा प्राप्त हो सके। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा संभाग में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सहकारी बैंको के विस्तार कि आवश्यकता महसूस किया गया तथा बस्तर संभाग के दूरस्थ दूर्गम एवं पिछडे ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिग सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है, जिसके अंतर्गत 07 नवीन शाखा एवं 06 एटीएम की स्थापना तथा 03 मोबाइल एटीएम वेन की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
उन्होंने कहा कि अब बैंक से जुडे छोटे बडे कामो के लिए अलग से समय निकालने की जरूरत है और न ही लंबी लाइन में खडे होने की अब बैंको से जुड़े सभी काम मिंटों में होंगे। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक जगदलपुर अपने खाता धारक व क्षेत्र के किसानों के लिए लेकर आया है, मोबाइल बैंकिग एप जिसकी स्वीकृति भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दी गई है। इस एप को अपने मोबाइल के गुगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आप सभी के सहयोग से सहकारी केन्द्रीय बैंक आधुनिक बैंकिग की ओर कदम बढ़ा रहा है। कृषकों के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए कृत संकल्पित किसान हितैषी छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक जगदलपुर परिवार एवं क्षेत्र के किसानों की ओर से आभार प्रकट करता हॅूं।
कार्यक्रम को संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव, छत्तीसगढ़ जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के सदस्य नरेश ठाकुर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पडोटी, सीयो पोटाई, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर से आरए खान, उप पंजीयक कांकेर आरआर मरकाम, जगदलपुर सीबीएस के नोडल अधिकारी केएस ध्रुव, कांकेर मनोज वानखेडे तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारी-कर्मचारी एवं शाखा प्रबंधक सहित बड़ी संख्या में कृषकगण मौजूद थे।