आरएसएस ने मनाया विजयादशमी उत्सव, पथरिया में कदमताल करते स्वयंसेवकों ने निकाला पथ-संचलन

पथरिया- विजयादशमी उत्सव के दौरान शनिवार को पथरिया नगर के पुराने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरिया परिसर मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पथरिया खण्ड ने स्थापना दिवस पर शौर्य प्रदर्शन किया!
इस दौरान स्वयंसेवकों के साथ पदाधिकारियों ने नगर में पथ संचलन किया, जय घोष के साथ बैंड की धुन पर स्वयंसेवकों ने दंड लेकर कदम ताल करते हुए नगर के प्रमुख स्थानों से गुजरते हुए भ्रमण किया, आयोजन के दौरान स्वयंसेवको को राष्ट्रभक्ति और मातृ भूमि की निस्वार्थ भाव से सेवा करने की जानकारी दी गईं,

नगर के विभिन्न जगहों पर स्वयंसेवको का फूलों से किया गया स्वागत-
पथरिया नगर में पथ संचलन में घोष के साथ बैंड के धुन बज रहे थे, इस दौरान स्वयंसेवको का नगरवासियों ने जगह-जगह स्वागत किया और फूलों की वर्षा करते रहे फटाके भी फोड़े, कोई अपने छतों से तो कोई चौराहे पर स्वागत किया, संघ के गणवेश- फुलपैंट, सफेद शर्ट, पैरों में जूतों के साथ सिर में संघ की काली टोपी पहने हाथ मे दंड लिए स्वयंसेवक कदमताल करते नजर आए, वही लोगो ने अपने छतों से फूलों की वर्षा, और महिला मंडल के सदस्यों ने आजाद चौक पर स्वागत किया!!

विभाग प्रचारक बोले समाज जागरण का आन्दोलन है संघ-
पथ संचलन के पश्चात कार्यक्रम में बिलासपुर विभाग प्रचारक गणेश राम ने पथरिया खण्ड के स्वयंसेवको को उदबोधन दिया उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज जागृत कर रहा है, जब तक समाज जागृत नही होगा संघ का यह कार्य चलता रहेगा, हमारे आस-पास समाज को जगाना होगा, इसी कार्य में स्वयंसेवक लगे रहे, विजयादशमी पर्व को आसुरी शक्ति पर देवीय शक्ति की जीत का प्रतीक माना जाता है, असुरों ने समाज को विकृत करने का प्रयास जरूर किया लेकिन, हमारी संस्कृति को समाप्त नही कर सके, डॉ. केशव हेडगेवार ने इन्ही सब बातों को ध्यान में रखकर संघ की स्थापना की थी, उनका मानना था कि समाज में समस्त हिंदुओ को एकजुट करना होगा तभी आसुरी शक्ति का मुकाबला कर सकेंगे, इस पथरिया खण्ड के संघचालक माननीय मनीष मिश्रा एवं पदाधिकारी और स्वयंसेवको की मौजूदगी रही!!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button