राष्ट्रीय सेवा योजना कमला नेहरू महाविद्यालय दया,पवित्र मन तत्परता निस्वार्थ सेवा के लिए बेहद जरूरी–के डी वैष्णव

        दलहा गिरी मुनि आश्रम अर्धनारीश्वर तथा मगरमच्छ आश्रम से अनुभव "प्राणी मात्र के लिए दया ही सेवा है" सेवा के लिए पवित्र मन का होना जरूरी है! इससे नए विचार, तत्परता और शुचिता प्रगट होती है जो हमें मंजिल तक पहुंचाती है युवाओं को चाहिए कि वे पवित्र भाव रखकर निस्वार्थ सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें उक्त उद्गार कमला नेहरू महाविद्यालय द्वारा जांजगीर-चांपा जिले में स्थित  राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य गोदग्राम पहरिया पाठ में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व कार्यक्रम अधिकारी व प्राचार्य के डी वैष्णव द्वारा स्वयंसेवकों के समक्ष प्रकट किए गए।

           अग्रसेन तिराहा कोरबा में प्लास्टिक मुक्ति के लिए श्रमदान के पश्चात रासेयो जिला संगठक वाय के  तिवारी के नेतृत्व में आयोजित रासेयो स्वयंसेवकों की सड़क सुरक्षा जागरूकता बाइक रैली को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य व विभागाध्यक्ष भूगोल ए के मिश्रा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 14 बाइकों में हेलमेट पहनकर सवार 28 स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा, स्वच्छता,प्लास्टिक मुक्ति फिटइंडिया के नारों का वाचन करते पहरिया पाठ में रासेयो के आर्थिक सहयोग से बने शौचालय को देखा,नवनिर्मित मंदिर में पूजन व आरती के पश्चात विकसित किए जा रहे रासेयो वाटिका में नीम औषधीय पौधे का रोपण किया। पहरिया पाठ देव सेवा समिति के पदाधिकारियों चंद्रिका कश्यप,नरेश राम कश्यप,शुक्रवार कश्यप,परदेसी राम तथा चंद्रभान कश्यप ने रासेयो अधिकारियों व स्वयंसेवकों का आत्मीय स्वागत किया।

दलहा गिरी मुनिआश्रम व अर्धनारीश्वर स्थलों का किया दर्शन–

महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों व अधिकारियों ने दलहा पहाड़ के तलहटी में स्थापित दलहा गिरी मुनि आश्रम तथा ग्राम अमलीपाली में अर्धनारीश्वर मंदिर व प्राकृतिक सेवा स्थल का दर्शन व भ्रमण किया पहाड़ों से निर्झरित जल स्रोतों,वन औषधियों तथा सुंदरता का दर्शन किया व अर्धनारीश्वर देव स्थान में भोजन प्रसाद प्राप्त किया।

क्रोकोडाइल पार्क कोटमी सोनार का किया भ्रमण–
महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने कोटमीसोनार में स्थापित मगरमच्छ पार्क में सीताराम दास वैष्णव के आवाज की जादू को देखा व सुना जिसके आओ आओ कहने पर पांच मगरमच्छ तलहटी के पास आकर दिखाई दिए।

रासेयो इकाई द्वारा सम्मान–

     जिला संगठक वाय के  तिवारी के नेतृत्व में आयोजित बाइक रैली के दौरान पहरिया पाठ देवस्थान के में पूर्व कार्यक्रम अधिकारी व प्राचार्य के डी वैष्णव,समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी नरेश राम कश्यप,विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य विपिन पांडेय, दलहा गिरी मुनि आश्रम के पुजारी मानिकपुरी,अर्धनारीश्वर देवस्थान के महंत शंकर पुरी महाराज, राजेंद्र कुमार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलतरा के कार्यक्रम अधिकारी वर्षा यादव तथा राजेंद्र कुमार पांडेय का रासेयो बैच,श्रीफल तथा अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया गया तथा सहयोग के लिए आभार प्रगट किया गया।

    सड़क सुरक्षा जागरूकता बाइक रैली में कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय महाविद्यालय के रासेयो एल्यूमिनी के अध्यक्ष राज कुमार चंद्रा सदस्य अभिमन्यु पटेल,परमेश्वर दास महंत,राकेश गुप्ता वरिष्ठ स्वयंसेवक शनिदेव,जयप्रकाश पटेल,कन्हैया पटेल, अभय कुमार, सतीश चौहान, मनीष चंद्र,अमृतलाल सिंह, पूजा गुप्ता, बनिता ओझा, मनोरमा पंडित आदि स्वयंसेवकों का सक्रिय योगदान रहा। सड़क सुरक्षा बाइक रैली के दौरान हेलमेट पहनकर वाहन चलाने का संदेश देते हुए स्वयंसेवकों ने 180 किलोमीटर की यात्रा की। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने रासेयो अधिकारियों व स्वयंसेवकों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाइयां दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button