सीएम भूपेश बघेल ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र को दिए करोड़ो की सौगात

जगदलपुर :- 14 समाजों को सामाजिक भवनों के लिए प्रदान की गई सामाजिक पट्टे

5867.17 लाख रुपए के 11 कार्यों का लोकार्पण एवं 2655.52 लाख रुपए के 27 कार्यों का लोकार्पण

प्रयास आवासीय विद्यालय भवन निर्माण धरगुडा जगदलपुर लागत ₹ 1726.40 नियानार बिरनपाल मावलीपदर रोड लंबाई 12.8 किलोमीटर लागत 1284.63 लाख,

मावलीपदर से मारेंगा बाईपास रोड 9.41 लाख रुपए,सरगीपाल रेलवे कॉलोनी से नानगूर पोडागुडा बिल्लोरी मार्ग लागत 622.03 लाख , नेतानार में विधुत उप केंद्र निर्माण लागत 361.38 लाख ,सी मार्ट पुराना बस स्टैंड लागत 155.10 लाख, बस्तर विश्व विद्यालय में 100 सीटर बालक छात्रावास का निर्माण कार्य लागत 299.70 लाख,धान उपार्जन केन्द्र सरगीपाल में 500 मैट्रिक टन गोदाम लागत 26.50 लाख ,
धान उपार्जन केन्द्र नगरनार में 500 मेट्रिक टन गोदाम लागत 26.50 लाख ,उलनार से छोटे बादाम वाया पराली मार्ग लागत 384.80 लाख रुपए, 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक छात्रावास भवन निर्माण कार्य धरमपुरा लागत 178.88 लाख रुपए के कार्य का लोकार्पण किया

जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया उसमें
(1) विभाग ग्रह परिसर जगदलपुर मे नवीन विश्रामगृह का निर्माण लागत 68,34 लाग

(2) केन्द्रीय जेल जगदलपुर में 03 नग बंदी बैरक एवं बंदी सौचालय का निर्माण लागत राशी- 1793) केन्द्रीय जेल, जगदलपुर में 50-50 बन्दी क्षमता वाले नग बैरक का निर्माण काही (प्रति बैरक 59.75 लाख) भावन- 119-50

(4) स्वामी आत्मानन्द इंग्लीश मिडियम स्कूल दरता में विभिन्न निर्माण एवं जिर्णोधार कार्य (पुराना हामर मेकेन्डरी स्कूल) दरमा (D.M.FT)लागत- 148-27

(5) स्वामी आत्मानन्द इग्लीश मिडियम स्कूल धरमपुरा में विभिन्न निर्माण एवं जिर्णोधार कार्य (पुराना हायर सेकेण्डरी परिसर) D.M.FIT लागत- 248.20

(6) स्वामी आत्मानन्द इग्लीश मिडियम स्कूल नानगुर मे विभिन्न निर्माणएवं जिर्णोधार कार्य (पुराना हायर सेकेन्डरी स्कूल परिसर) लागत-197.59

(7) शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय डिपरापाल जगदलपुर में पिंडिया आई.सि.यू वार्ड का निर्माण (P.HI.FT) लागत 170.00 लागत

(8) बाबू सेमरा मे मिल्ख प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण कार्य (DMAT)लागत – 66.98

(9) भीम राव अम्बेडकर स्कूल परिसर जगदलपुर (बली शंभ करप पाई) में विभिन्न निर्माण कार्य (P.M.F.T) लागल – 49.96

(10) आडापाल स्थित दिव्यान्या विद्यार्थीयों के छात्रावास का जिर्णोधार कार्य लागत 39.99

(11) सिरहासार चौक में स्थित शहीद स्मारक परिसर में झारा सिरहा कि प्रतिमा का अनावरण लागत- 12.83

(12) मां दंतेश्वरी मन्दिर में ज्योतिकलश भवन के जीर्णोद्धार कार्य 39-72 लाख

(13) – जिला न्यायालय चौक से श्री गुरु गोविन्द सिंह चौक तक ही सी सी नाली निर्माण कार्य 31-09 लाख रुपए

(14) तितिर गांव से बस्तर विश्वविद्यालय के बिएड कालेज भवन तक डामरीकरण कार्य लागत 40.83 लाख

(15) बस्तर विश्वविद्यालय के बि-ण्ड, एम.बि.ए. एम-से-ए एक डामरीकरण कार्य लागत- 36:34 लागत

(16) महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल परिसर जगदलपुर में हायर सेकेन्ड्री स्कूल भवन का निर्माण कार्य लागल – 17-6:31

(17) माहरा समाज हेतु सामुदायिक सक्न निर्माण कार्य लागत-200-00 लाख

(18) भतरा समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 49.99

(19) अनुपमा चौक का सौंदर्यकरण / विकास कार्य पुराना रामपुर माघलागत – 50.00 लाख रुपए

(20) अनुपमा चौक का सौंदर्यकरण/विकाश कार्य चित्रकूट लागत 48.24

(21) एन-एच 30 आडावाल से मगदुकचोरा हहाथा हाटजुड़ा आडावाल को जोड़ने वाला लिंक रोड का निर्माण कार्य लागत-32,85

(22) लाल चर्च से स्टार मेडिकल शालीनगर का रोड चौडीकरण कार्य (D.M.FT) लागत – 36:46 लाख

(23) पिक्षा को समाज हेतु सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य लागत 49.99

(24) विकाशखण्ड दरभा में विश्राम गृह भवन का निर्माण CO.M.CT) लागत 68.37

(25)डडसेना कलार समाज (कुर्मी) सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत- २०.०० लाख

(26) ग्राम नेतानार में विधुत उप केंद्र का निर्माण 361.38 लाख

(27) इतवारी बाजार महारानी अस्पताल में विधुत उप केंद्र का निर्माण कार्य लागत 173.10 लाख रुपए के कार्य का भूमि-पूजन किया गयाइस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप गढबो नवा छत्तीसगढ़ की अवधारणा को साकार करने के लिए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button