हत्या का पर्दाफाश : बुकिंग बोलेरो लूट की नियत ड्राइवर की गला दबाकर साक्ष्य छुपाने रेलवे ट्रैक में फेंके शव आरोपियों ने योजनाबद्ध दिया हत्या को अंजाम

गौरेला बोलेरो ड्राइवर रोज की भांति अपने मालिक के निवास से रेलवे स्टेशन के टैक्सी स्टैंड में बेलेरो लगाया जो रहस्यमय तरीके से गायब हो गया पखवाड़े के अंदर दूसरी घटना होने पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे जिसक़ी गुम इंसान कायमी थाना गौरेला में की गई थी।पुलिस अधीक्षक जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही आई.कल्याण एलिसेला के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, SDOP गौरेला अशोक वाडेगांवकार के मार्गदर्शन में थाना गौरेला प्रभारी निरीक्षक युवराज सिंह तिवारी एवं क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी द्वारा लगातार गुम इंसान की जांच की जा रही थी ।
इसी दरमियान बिजुरी रेलवे स्टेशन में अज्ञात शव मिलने से थाना बिजुरी में अज्ञात मर्ग क्रमांक 34 /22 धारा 174 जा. फौ. कायम कर जांच की जा रही थी 09/09/2022 शव की पहचान गुम इंसान नंदू काशीपुरी के रूप में उसके परिजनों द्वारा की गई, तत्पश्चात लगातार जीपीएम पुलिस आरोपियों की पतासाजी कर रही थी।
मुखबिर सूचना एवं साइबर तकनीकी सहयोग के आधार पर कुछ संदिग्धों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया।

       आरोपियों द्वारा मृतक को फोन कर बुकिंग हेतु ग्राम कुदरी पेंड्रा बुलाया गया,संदेह ना हो इस उद्देश्य से एक आरोपी की पत्नी को भी साथ में रखा गया,तत्पश्चात बोलेरो को चिरमिरी के रास्ते में ले जाकर बीच में ही मृतक के हत्या कर दी गई एवं साक्ष्य छुपाने शव को थाना बिजुरी रेलवे ट्रैक ने फेंक दिया,तथा गाड़ी का नंबर प्लेट बदलकर उसे बेच दिया था। 

  थाना बिजुरी से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर थाना गौरेला में अपराध, क्रमांक-384/2022 धारा 302, 201, 364,भारतीय दंड विधान कायम कर आरोपियों आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है।प्रकरण संबंधी  अन्य साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।
   प्रकरण के संपूर्ण कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी,आरक्षक राजेश शर्मा, रवि त्रिपाठी,राम लाल खुराना,चौपाल कश्यप,उपनिरीक्षक कमलेश शेंडे की विशेष भूमिका रही।जिला अनूपपुर पुलिस ने भी प्रकरण में पूरा सहयोग किया।

   जीपीएम पुलिस जिले में बोलेरो वाहन बुकिंग में लेकर ड्राइवर की हत्या कर बोलेरो लूटने की दो घटनाएं विगत 15 दिन में सामने आने सभी वाहन मालिकों से अपील कि बुकिंग में गाड़ी देने से पूर्व ग्राहकों की पर्याप्त पहचान कर उनका आधार कार्ड एवं अन्य पहचान पत्र फोटो इत्यादि खींच कर प्रॉपर रजिस्टर मेंटेन करें जहां इनकी जानकारी बुकिंग स्थल पर अंकित रहे जिससे अपराधी भयभीत होगे इस प्रकार की घटनाएं नहीं होंगी,अपराध निराकरण में भी सहयोग मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button