दो दिवसीय संभाग स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
जोन स्तरीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न ADG द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया
रीवा दो दिवसीय संभाग स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ समापन । इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा जोन के .पी. वेंकाटेश्वर राव,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी उपस्थित रहे प्रशिक्षण के दौरान साईबर एक्सपर्ट नई दिल्ली से पधारे अनुज अग्रवाल के द्वारा सोशल मीडिया इनवेस्टिगेशन/ साईबर क्राईम ,श्यामशाह मेडिकल कालेज के विभागाध्यक्ष डा एस पी गर्ग द्वारा क्राईम सीन इनवेस्टिगेशन एवं एफ एस एल एग्जामिनेशन,एडीपीओ सूरज पाण्डेय द्वारा विवेचना कठिनाईयां,त्रुटिया ,विषय पर व्याख्यान दिया गया। प्रशिक्षण में रीवा जोन के चारों जिले से उपपुलिस अधीक्षक से उपनिरीक्षक स्तर के 50 अधिकारी सम्मिलित हुये। प्रशिक्षण समाप्त होने के पश्चात ADGP रीवा जोन के ० पी ० वेंकाटेश्वर राव द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान मनोबल बढ़ाते उत्साहित किया।