अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी वेंकटेश्वर राव अपने प्रवास के दौरान मऊगंज थाने का किया औचक निरीक्षण इस दौरान उनके साथ उप-पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश शुक्ला भी मौजूद रहे जहां उन्होंने मऊगंज थाने की तमाम गतिविधियों का जायजा लिया साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को जाना और यहां पर निवासरत पुलिसकर्मियों के क्षतिग्रस्त आवासों का अतिशीघ्र मरम्मत कराए जाने के लिए आश्वस्त किया तो वहीं पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी केपी वेंकटेश्वर राव ने मऊगंज के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीके लाल एवं एसडीओपी नवीन दुबे नव प्रयासों सहित थाना प्रभारी श्वेता मौर्या के कार्यो की समीक्षा कर कहा कि नारकोटिक्स सहित महिला अपराधों के मामले में मऊगंज पुलिस का कार्य संसाधनों के अभाव के साथ ही पुलिस बल की कमी के बावजूद मऊगंज पुलिस विषम परिस्थितियों की परवाह किए बगैर कार्य कर रही हैं।
इस दौरान प्रमुख रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीके लाल, एसडीओपी नवीन दुबे, थाना प्रभारी श्वेता मौर्या सहित थाने के तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।