शरीर पर तिल के गुण और दोष को दर्शाता है…अगर आपके भी चेहरे में इस जगह है तिल तो समझ जाइये चमकने वाली है
मनुष्य के शरीर के कई हिस्सों में छोटे-छोटे कई काले-और लाल बिंदू देखने को मिलते हैं, जिन्हें तिल कहा जाता है. ये तिल यदि चेहरे पर हों तो चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने का काम करते हैं. वैसे इन तिलों से इंसान की ना सिर्फ खूबसूरती बढ़ती है, बल्कि ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में इन्हें काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. व्यक्ति के शरीर पर तिल के गुण और दोष को दर्शाता है।
तिल आपके और आपके भविष्य के बारे में बहुत कुछ दर्शाते हैं। और इसी को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले अपने चेहरे पर तिल की लोकेशन पता करें, फिर अपने गुण और दोष जाँचे। तिल ज्योतिष व्यक्ति के शरीर पर तिल के गुण और दोष को दर्शाता है तो चलिए अब हम चहरे पर होने वाले तिल से जुडी हुई जानकारी के बारे में जानते है.
चेहरे पर तिल की लोकेशन के बारे में जाने
भौंह के ठीक ऊपर माथे के ठीक बीच में यह दर्शाता है कि एक तेजतर्रार व्यक्ति के रूप में आपका व्यक्तित्व है.
माथे पर तिल यह दर्शाता है कि आप स्वतंत्र इच्छा से जीने में विश्वास रखते हैं.
आपकी बायीं भौंह के ऊपर एक तिल आपके जीवन में अपार धन का संकेत देता है.
ऊपरी होठों के बीच में एक तिल दर्शाता है कि आपके