रायपुर,महंगाई को लेकर राजधानी के मोवा में कांग्रेस ने लगाई चौपाल

प्रभारी सचिव चंदन यादव प्रमुख रूप से रहे लोगों

गलत जीएसटी से अतिरिक्त बोझ बढ़ा…

महंगाई को लेकर राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा पूरे देश में चौपाल लगाकर बाजार में लोगों की बीज जाकर बात रखी जा रही है लोगों को बताया जा रहा है कि 2014 और 2022 में महंगाई में कितना अंतर आया है कितनी तेजी से 8 सालों में महंगाई बढ़ी है इससे जनता को अवगत कराया जा रहा है प्रदेश में सभी ब्लॉकों में महंगाई को लेकर चौपाल का आयोजन किया जा रहा है आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत मोवा में महंगाई की चौपाल का आयोजन किया गया था जिसमें प्रमुख रुप से प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव पहुंचे हुए थे व प्रदर्शन का नेतृत्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा कर रहे थे।
प्रभारी सचिव चंदन यादव ने कहा कि लगातार महंगाई बढ़ने की वजह से लोगों की थाली लगातार कम होती नजर आ रही है पहले दिन में लोग दो सब्जी खाते थे अब एक ही खाने को मजबूर है गैस, पेट्रोल, डीजल, खाने का तेल सहित सभी चीजों में महंगाई की मार देखने को मिल रही है देश में महंगाई बीते 14 महीनों में रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है।

महामंत्री अमरजीत चावला ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सभी मामलों में विफल नजर आ रही है आज आम आदमी का जीना दूभर हो गया है 8 साल में महंगाई ने अपने उच्चतम स्तर को छू लिया है जितने भी वादे किए गए थे सब खोखले निकले और नीतियां भी गलत साबित हुई नोटबंदी और जीएसटी के चलते छोटे दुकानदार जहां परेशान हैं वही छोटे उद्योग बड़ी संख्या में बंद हो चुके है।जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गलत जीएसटी के चलते महंगाई इतनी बढ़ चुकी है की अब रोजमर्रा की चीजों में इसका असर देखने को मिल रहा है दही ,दूध, पनीर, आटा ,बेशन में जीएसटी लगने की वजह से दामों में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है और आम जनता के ऊपर महंगाई की मार बढ़ रही है मोदी ने कितने सपने दिखाए थे चुनाव के समय लोगों को जिसमें से एक भी पूरा नहीं हो पाया पूरी तरह से उनकी बात जुमला साबित हुई पेट्रोल ,डीजल, गैस के दाम बढ़ने की वजह से एक तरफ जहां लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लोगों का घर चलना मुश्किल हो गया है

। महंगाई के चौपाल में प्रमुख रूप से प्रभारी सचिव चंदन यादव, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा, विधायक अनीता योगेन्द्र शर्मा, महामंत्री अमरजीत चावला, ग्रामीण जिला अध्यक्ष उधो वर्मा, राजेंद्र साहू, महापौर नंद लाल देवांगन, ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी, सूर्यमणि मिश्रा,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मोवा अध्यक्ष माधो साहू ,सभापति कृपाराम निषाद,पार्षदगण उबारनदास बंजारे, द्रोपदी हेमंत पटेल,रियाज अहमद,भारती नंदू चंद्राकर, डा शकील, राजा बंज़ारे, दिलदार कुमरे चंद्रहास निर्मालकर,अशरफ हुसैन, जगदीश आहूजा,विजय टंडन,अमजद खान, अरुण पांडे, दीपक पांडे,हिरेंद्रा देवांगन,सुरेश धीवर, ऋषि बारले, तीरथ यादव, रानी गोस्वामी, धन्नू बंदे, डा. पात्रे, अश्वनी यादव, सम्मुख जांगड़े, गंगाधर गीतलहरे, उत्तम ध्रुव, जमीत सेठी, सोना राव भारत धीवर, वेदु साहू , महेंद्र, बंटी पांडे, दिलीप तिवारी, पारस धीवर, हेमंत पटेल, सकलेन कामदार महिला कांग्रेस के सभी सम्मानित पदाधिकारीगण, युवा कांग्रेस एनएसयूआई के सभी साथीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button