जिला एवं सत्र न्यायालय में हुआ नेशनल लोक अदालत एवं घर घर झण्डा अभियान का आयोजन
3457 प्रकरणों में किया गया 1.96 करोड़ रूपए का सेटलमेंट
धमतरी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के. एल. चरयाणी द्वारा शनिवार 13 अगस्त को नेशनल लोक अदालत एवं स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ पर आयोजित आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर हर-घर झण्डा अभियान के तहत न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चरयाणी के सतत् मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन हुआ इसमें जिला न्यायालय एवं बाह्य न्यायालय कुरूद और नगरी तथा राजस्व न्यायालयों में विभिन्न प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसमें दांडिक प्रकरण के 203, विद्युत बिल के 14 मामलों में 12 हजार 6000 रू., श्रम न्यायालय के 20 मामले में 69 हजार 600 रू, मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण के 16 मामले में 77 लाख 35 हजार रू., परिवार न्यायालय 21 मामले, धारा 138 एन.आई.एक्ट के 18 मामले में 14 लाख 35 हजार 648 रू., सिविल के 14 मामले में 51 लाख रू. पीटि अफेन्स के 138 मामले में एक लाख 16 हजार 600 रू, ट्रैफिक चालान के 302 मामले में 2 लाख 40 हजार 700 रूपए यानी कुल 746 लंबित प्रकरणों का निराकरण कर एक करोड़ 75 लाख 14 हजार 821 रू का सेटलमेंट किया गया। साथ ही प्रीलिटिगेशन एवं राजस्व न्यायालयों के 2 हजार 711 प्रकरणों में 21 लाख 37 हजार 292 रू. का सेटलमेंट किया गया। इस प्रकार कुल 3 हजार 457 प्रकरण में एक करोड़ 96 लाख 52 हजार 113 रू. का सेंटलमेंट किया गया।
नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन में न्यायाधीश श्री गोविंद नारायण जांगड़े परिवार न्यायालय, श्री अरविंद कुमार एफ.टी.एस.सी., श्रीमती सुनिता टोप्पो एफ.टी.सी., न्यायाधीश श्री विजय साहू, ए.डी.जे. श्री अनिल प्रभात मिंज, सी.जे.एम. सुश्री सीमा प्रताप चंद्रा जे.एम.एफ.सी., सचिव श्री क्रांति कुमार सिंह डी.एल.एस.ए. एवं सचिव, नाजिर श्री रमेश साहू,सिस्टम ऑफिसर श्री पितेश्वर साहू, श्री भीखम सिंह जिला अधिवक्ता संघ सहित अधिवक्तागण और पक्षकारगण उपस्थित थे।