कोयलीबेड़ा में पोषण ट्रेकर अंतर्गत 300 हितग्राहियों का किया गया आधार वेरिफिकेशन
उत्तर बस्तर कांकेर. जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र कोयलीबेड़ा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्मय से पोषण ट्रेकर के तहत हितग्राहियों का आधार नंबर वेरिफिकेशन कराये जाने कोयलीबेड़ा के ग्राम पंचायत भवन में मास्टर ट्रेनर्स प्रवीण साहू तथा सीडीपीओ अंतागढ़ द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें लगभग 300 हितग्राहियों का आधार नंबर वेरिफिकेशन करवाया गया। प्रशिक्षण में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सीएस मिश्रा, सीडीपीओ अंतागढ़ जेएस परते सहित कोयलीबेड़ा के पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।