वनांचल के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव में हो रही काफी परेशानी

वनांचल के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव में हो रही काफी परेशानी

सरगुजा। लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत जामा लबजी में बिजली ,पानी की भारी समस्या है जहां ग्रामीण आजादी के 74 साल बीत जाने के बाद आज पर्यंत मूलभूत सुविधाओं के अभाव में अपना जीवन भर गुजर-बसर कर रहे हैं जहां लगभग 300 परिवार निवासरत है. ग्रामीणों ने बताया कि आज से 4 साल पहले आश्रित ग्राम की इस समस्याओं को लेकर प्रतिनिधियों को अवगत कराने के साथ ही समस्या से निजात दिलाने के लिए पूर्वकलेक्टर को पूर्व में ज्ञापन भी सौंपा गया था, लेकिन आज तक ना तो लाइट की समस्या दूर हुई ना ही पानी है|

क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि जनप्रतिनिधि चुनाव के समय आता है तो समस्याओं का समाधान करने के लिए बड़े-बड़े वादे कर चले जाते हैं लेकिन जीतने के बाद लोगों की समस्याओं को सुनने तक भी नहीं आते| चुनाव के समय ग्राम जामा में बिजली का खंभा गिराया गया था और आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही इस गांव में लाइट की समस्या दूर हो जाएगी लेकिन आज तक गिराया गया खंभा उसी जगह पर पड़ा हुआ है नाही खंभा लगाया गया और ना ही बिजली लोगों तक पहुंची बस आश्वासन, आश्वासन बंद करके ही रह गया आज पर्यंत इसका सुध लेने वाला आज तक कोई नहीं है

ग्रामीणों ने बताया कि जामा गांव में 3 हैंडपंप लगाया गया है लेकिन तीनों हैंडपंप के महीनों पूर्व खराब हो जाने के बाद संबंधित विभाग के उसे बस खुलवा कर छोड़ दिया गया और आज तक बनवाया नहीं गया जिससे लोगों को नदी , व ढोडी का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं जबकि जामा लबजी यह क्षेत्र मैनपाट पहाड़ी क्षेत्र से सटा हुआ भाग है जहां हाथी विचरण करते ही रहते हैं जिससे ग्रामीण की मूलभूत सुविधाओं के अभाव में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही लाइट नही होने से हाथियों का आ जाने से साथ ही लाइट के नहीं होने से ग्रामीणों को रोशन करने के लिए टॉर्च चार्ज करने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि लाइट नहीं होने के कारण इस क्षेत्र में नेटवर्क का भी काफी समस्या बना रहता है जिससे बच्चों के ऑनलाइन पढ़ाई से लेकर संपर्क साधन का भी काफी परेशानी होती है लोग कड़ी मशक्कत कर जिन्हें बात करना होता है उसको नेटवर्क के लिए किसी भी समय दूर पहाड़ में चढ़ दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर पाते हैं और किसी का तबीयत खराब हो जाने पर अस्पताल तक का सुविधा नहीं है ग्रामीणों का कहना है कि लाइट की सुविधा जल्द से जल्द लगवाया जाए और जो हैंडपंप खराब पड़ी हुई है उसे जल्द से जल्द सुधार करवाया जाए इसी प्रकार आश्रित गांव में लोटा डोरी खजूरी ढोड़ी में लाइट व पानी से लेकर सड़क की भारी समस्या है जिससे लोगों का जीना हराम हो गया है ऐसा उनको महसूस हो रहा है इस दुनिया में शायद कोई फरियाद सुनने वाला मिल जाए कई बार वहां के ग्रामीणों द्वारा कई जगह प्रस्ताव लेकर दिया गया लेकिन आज 15 साल से कोई भी उनका समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं आखिर क्या दिक्कत है कि केवल बस चुनाव के समय ही जनप्रतिनिधियों द्वारा झूठा आश्वासन दिया जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button