ऋण से संबंधित लंबित प्रकरण शीध्र स्वीकृत करें- कलेक्टर
बेमेतरा. कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले के सभी बैंकर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होने जिले के विभागीय अधिकारियों को हितग्राहीमूलक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के निर्देश दिए। जिससे लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आ सके। कलेक्टर ने बैंकर्स से कहा कि लोन संबधित प्रकरण बैंकों में लंबित है उनका निपटारा जल्द से जल्द करें। लोन स्वीकृत करने के नाम पर बैंकर्स, लोगों का चक्कर न लगवाएं। बैंक के शाखा प्रबंधक लक्ष्य पूर्ति के लिए फरवरी मार्च का इंतजार न करें। अभी से ही ऋण स्वीकृत करने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि की के.सी.सी. लोन में पशुपालन/मछली पालन को भी बढ़ावा देना है। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, स्टैण्ड अप योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) अंत्यावसायी विभाग की आदि प्रमुख हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ लोगों को देने के निर्देश दिये। जिलाधीश ने बैंकों को निर्देश दिया कि वे समय-सीमा के भीतर योजनाओं के लक्ष्य को पूर्ण करें।
जिला पंचायत के सीईओ श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी ने कहा कि स्वसहायता समूह द्वारा समूह लोन स्वीकृति के लिए आवेदन दिया है, उस पर शीध्र कार्यवाही करें। लीड बैंक मैनेजर ने कहा कि स्वसहायता समूह का बैंक एकाउण्ट खोलने के लिए पैन कार्ड आवश्यक नहीं है। एलडीएम ने बताया कि जिले में 72 शाखाएं संचालित है जिसमें सहकारी बैंक के 19, ग्रामीण बैंक के 20 एवं अन्य 33 शाखाएं राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंक की शामिल है। जिसके जरिए ग्राहकों को सेवाएं प्रदान की जा रही है।
बैठक में लीड बैंक ऑफिसर बेमेतरा संतोष आयाम, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी आर.के.वारे, जिला अंत्याव्यसायी वित्त विकास निगम के प्रवीण कुमार लाटा, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रविश कुमार, सहायक मछली पालन यवन डिंडोरे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा होरी सिंह ठाकुर, जिले के नगरीय निकाय के सीएमओ सहित जिले के बैंकर्स उपस्थित थे।