उद्यानिकी फसले ले रहे किसानों को शासन की योजना के तहत फसल सुरक्षा के लिए मिली पूर्वानुमान यंत्र

किसान गुलाब वर्मा ने बताया कि पूर्वानुमान यंत्र किसानों के लिए बहुत फायदेमंद

–  पूर्वानुमान यंत्र का उपयोग कर लगा कि हाईटेक हो गए हैं हम किसान
–  शासन की किसान हितैषी योजनाओं से बहुत लाभ मिल रहा
–  किसानों को पहले ही मिल जाती है मौसम, हवा, पानी, आंधी, तूफान, कीट – बीमारी का प्रकोप फसल के लिए सिंचाई की जानकारी

राजनांदगांव. उद्यानिकी फसले ले रहे किसानों को शासन की योजना के तहत फसल सुरक्षा के लिए पूर्वानुमान यंत्र की सौगात मिली है। पूर्वानुमान यंत्र किसानों के लिए बहुत उपयोगी एवं कारगर साबित हो रही है। इसके द्वारा पहले से ही किसानों को मौसम की जानकारी जैसे हवा, पानी, आंधी, तूफान, कीट बीमारी का प्रकोप फसल के लिए सिंचाई की जानकारी आदि की जानकारी के माध्यम से कृषक के मोबाईल पर ऑटोमेटिक प्राप्त होती है, जिससे कृषक पहले से ही सुरक्षा के उपाय कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दलेश्वर साहू की पहल पर 20 किसानों को पूर्वानुमान यंत्र दिया गया है।
डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम बरहापुर के किसान श्री गुलाब वर्मा ने बताया कि यह पूर्वानुमान यंत्र किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है। खेत में 50 हजार रूपए की लागत का पूर्वानुमान यंत्र लगाया गया है। इससे मोबाईल पर ही समय परितर्वन की जानकारी मिल जा रही है। इसके साथ ही यह यंत्र यह भी बताता है कि पौधे को क्या बीमारी हो सकती है। हाल ही में मुझे इस यंत्र के माध्यम से फफंूदीजनक बीमारी से सुरक्षा के लिए अर्लट मिला। जिसकी वजह से मैंने जागरूकता के साथ फसल की सुरक्षा के लिए व्यवस्था की। इस यंत्र के माध्यम से फार्म हाऊस में जल स्तर का भी पता चल जाता है। खाद कितनी मात्रा में देना है, जमीन में नमी कितनी है यह सब जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि इस यंत्र को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि हम किसान हाईटेक हो गए हैं। उद्यानिकी विभाग के माध्यम से यह पूर्वानुमान यंत्र प्राप्त हुआ है इसके लिए उन्होंने शासन को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि खीरा, बैंगन, केला अभी खेत में लगाएं हैं। शासन की किसान हितैषी योजनाओं से बहुत लाभ मिल रहा है। पेण्ड्री के सीडलिंग यूनिट से भी बहुत फायदा मिल रहा है। वहां से उद्यानिकी फसलों के लिए पौधे लेकर आते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को नई वैज्ञानिक तकनीकों को अपनाते हुए आगे उन्नति करना है।
क्रमांक 57 – उषा किरण
पंचायत सचिव श्री दिनेश जायसवाल निलंबित, अन्य सचिव के दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

सूरजपुर/14 जुलाई 2022/   जिला स्तरीय गठित जांच समिति द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के अनुसार जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम पंचायत दतिमा के तत्कालीन पंचायत सचिव श्री दिनेश जायसवाल वर्तमान पदस्थ ग्राम पंचायत संबलपुर, जनपद पंचायत सूरजपुर द्वारा ग्राम पंचायत दतिमा में शौचालय निर्माण की राशि 377500 रू. मिक्चर मशीन का देय राशि 2500 एवं मनरेगा मजदूरी राशि 10440 रू. इस प्रकार कुल राशि 381044 रू. का वित्तीय अनियमितता का होना पाया गया है। श्री दिनेश जायसवाल, तत्कालीन पंचायत सचिव ग्राम पंचायत दतिमा का उपरोक्त कृत्य कार्य के प्रति उनकी घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है, जो छ.ग. पंचायत सेवा आचरण नियम तीन 1,2,3 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव की शक्तियां तथा कृत्य नियम, 1999 के नियम 3,4,5, एवं 6 के विपरीत कदाचरण की श्रेणी में आता है।
श्री दिनेश जायसवाल, तत्कालीन पंचायत सचिव ग्राम पंचायत दतिमा, वर्तमान पदस्थ ग्राम पंचायत संबलपुर, जनपद पंचायत सूरजपुर को उनके द्वारा किये गए उपरोक्त कृत्य के लिये छ.ग. पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के नियम 4 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है, निलंबन अवधि में श्री दिनेश जायसवाल को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी तथा निलंबित अवधि में मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत सूरजपुर छ.ग. नियत किया जाता है।
उक्त कार्य के व्यय राशि में दोषी पंचायत सचिव श्री पुनित सिंह, श्री राजकुमार देवांगन का घोर वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर दो वर्ष तक दो वेतन वृद्धि में रोक लगाने आदेश जारी किया गया है तथा दोषी कर्मचारी रोजगार सहायक श्री धनसाय चौधरी, ग्राम पंचायत मेट असफाक एवं तकनीकी सहायक श्री विकास राव, के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये गये  हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button