कलेक्टर ने हैंडलूम प्रशिक्षण, हथकरघा निर्माण,बुनकर सहकारी समिति का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने स्कूल में दी जाने वाली मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को खाकर परखा

बालोद. कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम हथौद के गौठान में संचालित बुनकर ब्लॉक प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने समूह द्वारा कपड़े से निर्मित विभिन्न उत्पादों को देख प्रसन्न हुए और उनकी तारीफ की। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही समूह की महिलाओं से चर्चा की। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने बुनकरों द्वारा निर्मित चादर को हाथों में लेकर देखा। बुनकरों को किस तरह से फायदा मिले इसके प्रयास करने की बात कही। उन्होंने बुनकरों को मिलने वाले धागा सहित अन्य सामग्री की जानकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं से ली तथा समूह की महिलाओं द्वारा कपड़ो में रंगाई करने वाली सामग्री का निर्माण स्थानीय उत्पादों से करने को कहा, जिससे कपड़े में रंगाई की लागत कम हो सके।
कलेक्टर डाॅ. सिंह ने अधिक से अधिक महिलाओं को रोजगार प्राप्त हो इस हेतु बड़ा शेड भवन तैयार करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए। उन्होंने हथकरघा और बुनकर सहकारी समिति का भी निरीक्षण किया तथा उनके द्वारा निर्मित उत्पादों में लगने वाली लागत एवं बिक्री की जाने वाली राशि की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सिंह ने चरागाह एवं बाड़ी हेतु जगह चिन्हांकित करने पटवारी को निर्देशित किया।
कलेक्टर डॉ सिंह ने ग्राम हथौद के आंगनबाड़ी केंद्र और शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल में बच्चो को दी जाने वाली मध्यान्ह भोजन को खाकर उसकी गुणवत्ता भी परखी। उन्होंने मध्यान्ह भोजन को और बेहतर बनाने के निर्देश संबंधितों को दिए। इस अवसर पर एसडीएम बालोद श्री गंगाधर वाहिले एवं जनपद पंचायत बालोद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button