मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत 20 महिलाओं को मिल रहा रेशम धागाकरण का प्रशिक्षण
नारायणपुर. कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर रेशम विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत आदिवासी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु रेशमपालन विभाग द्वारा 20 महिलाओं को रेशम धागाकरण का प्रशिक्षण बीते मई माह से दिया जा रहा है। सहायक संचालक रेशमपालन विभाग श्री आई के बागरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री रघुवंशी ने बीते दिन कोचवाही गौठान के निरीक्षण के दौरान गौठान से जुड़ी स्व सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत की थी। इस दौरान इन महिलाओं ने रेशम धागाकरण का प्रशिक्षण प्राप्त करने की बात कही थी। कलेक्टर ने इन महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिये थे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत इन महिलाओं का प्रशिक्षण अब अंतिम चरण में है। महिलाओं को रेशम धागा बनाने की बारिकीया पिछले 2 माह से दी जा रही है। इन महिलाओं को प्रतिदिन 4 घंटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन महिलाओं को प्रशिक्षण उपरांत विभाग द्वारा रेशम धागा बनाने की बुनियादी मशीन विभाग द्वारा प्रदान की जायेगी। समूह की महिलायें गौठान में ही रेशम धागा बनाने का काम करेंगी और इन धागों को कार्यालय में देकर और आय अर्जित कर अपने जीवन स्तर में सुधार करेंगी।