राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढे
स्वास्थ्य विभाग ने मास्क लगाने व सावधानी बरतने की सलाह दी
रायपुर. राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को नौ हजार सैंपल जांच में 131 नए केस सामने आए हैं। पिछले 22 दिनों में 951 कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह स्थिति पिछले दो महीने में सर्वाधिक है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रायपुर में सर्वाधिक 29 मामले आए हैं। वहीं दुर्ग में 21, सरगुजा में 16, कोरिया में 11, सूरजपुर में आठ, कबीरधाम, जशपुर में पांच-पांच, राजनांदगांव, बालोद, महासमुंद, मुंगेली, बलरामपुर समेत अन्य जिलों में मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति को देखते हुए कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। रोजाना 40 हजार सैंपल जांच का लक्ष्य रखा गया है लेकिन 50 प्रतिशत भी पूरा नहीं हो पा रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि जांच बढ़ाई जाए तो संक्रमण के अधिक मामले सामने आएंगे। कांटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने पर भी जोर दिया जाना चाहिए।
पिछले सात दिनों में मामले
जून – केस – पाजिटिविटी दर
18 – 78 – 1.01 %
19 – 94 – 1.48 %
20 – 69 – 0.92%
21 – 88 – 2.23 %
22 – 131 – 1.39%
माह वार कोरोना संक्रमण पर एक नजर
माह – केस
जनवरी – 1,17,676
फरवरी – 25031
मार्च – 1240
अप्रैल – 134
मई – 185
जून 22 – 951