करें योग,रहें निरोग का दिया संदेश
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम, जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया योग
अंबिकापुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम मंगलवार को अंबिकापुर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव थे लेकिन दिल्ली में होने के कारण वे इस आयोजन में शामिल नहीं हो सके। जिला स्तरीय योग दिवस के कार्यक्रम में राजनीतिक दल के पदाधिकारी सदस्यों के अलावा जनप्रतिनिधि आम नागरिक और विद्यार्थियों ने उत्साह से हिस्सा लिया।
योग और आसन प्राणायाम आर्ट आफ लिविंग के अजय तिवारी पतंजलि योग समिति के कमलेश सोनी ने कराया। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने पूरे उत्साह के साथ योग और आसन किया सभी से आह्वान किया गया कि योग को नियमित रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करे। योग से कई बीमारियों से मुक्ति मिल सकती है नियमित योग करने वाला व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होता है। योग के फायदे भी बताए गए। जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रशासन की ओर से भी सारी व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इसी स्थल पर योग किया।
इस दौरान विधायक व छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ प्रीतम राम,पूर्व मंत्री रामविचार नेताम ,उपाध्यक्ष 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति छत्तीसगढ़ अजय अग्रवाल ,श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद, महापौर डा अजय तिर्की,जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह,कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता,सरगुजा कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र, प्रभारी कलेक्टर विनय कुमार लहंगे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल जयसवाल, संध्या रवानी अध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस सरगुजा,दुर्गेश गुप्ता, सय्यद अख्तर हुसैन, प्रमोद चौधरी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। पुलिस विभाग की ओर से फिट काप फिट सिटी अभियान के तहत गांधी स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया गया। जनपदों में जनपद स्तरीय योग शिविर में पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा ग्रामीण हिस्सा लिए। शैक्षणिक संस्थानों में भी बच्चों को योग कराया गया। नियमित योग करने के फायदे बताए गए।