पीएम मोदी से हेट स्पीच और इस्लामोफोबिया की बढ़ती घटनाओं पर अपनी चुप्पी तोड़ने को कहा
नुपुर शर्मा की पैगंबर पर विवादित टिप्पणी के बाद देश के अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। कई जगह से आगजनी और लोगों के मरने की घटनाएं सामने आ रहीं हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी से हेट स्पीच और इस्लामोफोबिया की बढ़ती घटनाओं पर अपनी चुप्पी तोड़ने को कहा है।
थरूर का कहना है कि ऐसे हालातों में भी अगर मोदी चुप रहते हैं तो जो कुछ भी हो रहा है, उसमें पीएम का समर्थन माना जाएगा।
थरूर बोले, ऐसे हालतों को मोदी आगे बढ़कर रोकें
शशि थरूर का कहना है कि पीएम मोदी खुद जानते हैं कि ऐसे विभाजनकारी बयानों से देश कभी भी आगे नहीं बढ़ पाएगा, क्योंकि किसी भी देश की तरक्की उस देश में एकता होने से होती है।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का नारा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ है। अब समय आ गया है कि मोदी सार्वजनिक तौर पर आकर लोगों को ऐसी हरकतों को रोकने के लिए निवेदन करें।
इस्लामिक देशों से संबंध होंगे कमजोर: थरूर
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत ने इस्लामी देशों से अच्छे संबंध बनाने के लिए बहुत से प्रभावशाली कदम उठाए हैं। अब अगर देश में लगातार इस्लामोफोबिया की घटनाएं बढ़ती जाएंगी तो इस्लामिक देशों से हमारे संबंध कमजोर होते चले जाएंगे।