मार्च ने भर दिया सरकार का खजाना! 2 लाख करोड़ के करीब रहा जीएसटी कलेक्‍शन, कहां से हुई सबसे ज्‍यादा कमाई

वित्‍तवर्ष 2025 जाते-जाते सरकार का खजाना भर गया. मार्च महीने में सरकार का जीएसटी कलेक्‍शन 2 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया, जो पिछले पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले करीब 10 फीसदी ज्‍यादा है. आंकड़ों से साफ पता चलता है कि इस बार आयात से सरकार की कमाई सबसे ज्‍यादा उछाल आया है. वैसे घरेलू उपभोक्‍ताओं ने भी सरकारी खजाना भरने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी और पिछले साल के मुकाबले करीब 9 फीसदी ज्‍यादा जीएसटी कलेक्‍शन हुआ है.

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च महीने में कुल जीएसटी कलेक्‍शन 1.96 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 9.9 फीसदी ज्‍यादा है. सरकार ने बताया कि घरेलू लेनदेन से जीएसटी कलेक्‍शन में 8.8 फीसदी का उछाल दिखा और 1.49 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि आयात शुल्‍क के जरिये होने वाली कमाई भी 13.56 फीसदी बढ़कर 46,919 करोड़ रुपये पहुंच गई है.

रिफंड भी जमकर बांटा
ऐसा नहीं है कि सरकार ने सिर्फ जीएसटी कलेक्‍शन ही किया है, इस बार मार्च महीने में सरकार ने जमकर जीएसटी रिफंड भी बांटा है. यह पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 41 फीसदी बढ़कर 19,615 करोड़ रुपये पहुंच गया है. रिफंड का समायोजन करने के बाद शुद्ध जीएसटी कलेक्‍शन 1.76 लाख करोड़ रुपये रहा है. यह पिछले साल के मार्च महीने के मुकाबले 7.3 फीसदी की ग्रोथ दिखाता है. इससे पहले फरवरी, 2025 में कुल जीएसटी कलेक्‍शन 1.84 लाख करोड़ रुपये रहा था.

पिछले अप्रैल में बना था रिकॉर्ड
आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025 के अंतिम महीने में मोदी सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) से 1.96 लाख करोड़ रुपये की कमाई की. इसमें से केंद्रीय GST संग्रह 38,100 करोड़ रुपये रहा, जबकि राज्य GST संग्रह 49,900 करोड़ रुपये रहा. इस महीने के लिए एकीकृत GST संग्रह 95,900 करोड़ रुपये रहा. मार्च 2025 में GST उपकर यानी सेस से कलेक्‍शन 12,300 करोड़ रुपये रहा. अब तक का सबसे ज्‍यादा जीएसटी कलेक्‍शन मार्च, 2024 में रहा था, जब सरकार ने 2.10 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button