IPL 2025: विराट बीच मैदान फिर गुस्से में हुए आग बबूला, हार के बाद कप्तान को सुनाई खरी खरी

मैदान पर गरमा गरमी तो चलती रहती है , कप्तान से सहमति और असहमित का दौर देखना भी आम सी बात है, पर कप्तान से असहमत होने पर बाउंड्री लाइन पर जाकर अपनी असहमित जताना कम देखने को मिलता है . अब विराट मैदान पर हों तो एक कैमरे की मानो ड्यूटी लग जाती है कि उनको फॉलो करे तो फिर कोहली कैसे बच सकते थे.

आईपीएल के 18 सीजन में में RCB को अपने ही घरेलू मैदान पर दूसरी करारी शिकस्त मिली. दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया था. बेंगलुरु की टीम 164 रनों के लक्ष्य का बचाव करने उतरी थी, इसके जवाब में उसकी शुरुआत भी बढ़िया रही क्योंकि दिल्ली के 3 विकेट 30 के स्कोर तक गिर चुके थे. मगर केएल राहुल की नाबाद 93 रनों की पारी RCB टीम पर भारी पड़ी. इस हार के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विराट कोहली को दिनेश कार्तिक से गुस्सैल अंदाज में बात करते देखा जा रहा है.

कोहली को गुस्सा क्यों आता है ?

बैंगलुरु के मैदान पर ये घटना दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 16वें ओवर की है जब DC ओपनर केएल राहुल तेजतर्रार अंदाज में शॉट्स लगाने लगे थे, तभी विराट कोहली RCB के बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक से गुस्से में बात करते नजर आए. इस वीडियो ने उन अटकलों को जन्म दिया है कि कोहली, बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार से खुश नहीं हैं. हिन्दी कमेंट्री के दौरान भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और वीरेंदर सहवाग ने कहा कि विराट अगर किसी फैसले से नाखुश हैं तो उन्हें कप्तान पाटीदार से इस बारे में बात करनी चाहिए. विराट कोहली ने मैदान पर लिए गए कुछ फैसलों की वजह से दिनेश कार्तिक ही नहीं बल्कि भुवनेश्वर कुमार से भी बात की थी. यहां तक कि विराट दूसरे स्ट्रेटेजिक टाइम-आउट के दौरान टीम के साथ नहीं जुड़े थे.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी ने मुकाबला तो जीत लिया था पर इस मैच में एक मौका ऐसा आया था जब विराट कोहली ने गुस्से के मारे आपो खो दिया. विराट इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने अपनी कैप ही जमीन में दे मारी.मुंबई की पारी के 12वें ओवर में एक आसान कैच आरसीबी के खिलाड़ियों से छूट गया. अपनी टीम के खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग देख आरसीबी के सुपरस्टार विराट कोहली ने अपना आपा खो दिया और वो गुस्से से आगबबूला हो गए.आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल और जितेश शर्मा के बीच तालमेल की कमी से सूर्यकुमार यादव का कैच इस मुकाबले में छूट गया. इससे विराट कोहली गुस्से में आ गए और उन्होंने अपनी टोपी जमीन पर फेंक दी. वैसे भी विराट का ऐग्रेशन मशहूर है और बड़े दिन बाद वो मैदान पर गुस्सा होते दिखे जो गेंदबाजों के लिए टीक नहीं क्योंकि जब कोहली को गुस्सा आना शुरु होता है तो वो खतरे की घंटी है.

Related Articles

Back to top button