साय कैबिनेट की बैठक आज… विधानसभा बजट सत्र का आज 12वां दिन, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा…

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज शाम 6 बजे राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास में होगी. बैठक में विधानसभा के बजट सत्र और सदन में पेश किए जाने वाले कुछ संशोधन विधेयकों के साथ ही कई अहम प्रस्तावों का अनुमोदन किया सकता है. इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारियों के संबंध में विचार-विमर्श किए जाने की संभावना है.

विधानसभा बजट सत्र का आज 12वां दिन
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 12वां दिन है, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. प्रश्नकाल में उठेगा भारतमाला परियोजना में मुआवजे का मामला. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री टंकराम वर्मा और केदार कश्यप के विभागों से जुड़े सवालों पर होगी चर्चा. भाजपा विधायक अनुज शर्मा ई-वे बिल जांच के नाम पर हो रही अवैध वसूली का मुद्दा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए उठाएंगे. विधायक ओंकार साहू धमतरी जिले में अवैध प्लॉटिंग का मामला सदन में उठाएंगे. छत्तीसगढ़ पंचायत राज संशोधन विधेयक सहित विभिन्न विधेयकों को पटल पर रखा जाएगा. मंत्री रामविचार नेताम के विभागों से जुड़ी बजट अनुदान मांगों पर चर्चा होगी.

मॉडल उत्तर पर दावा-आपत्ति करने आज आखिरी दिन
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा 22 सितंबर 2024 को आयोजित वनरक्षक भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर पर दावा आपत्ति करने के लिए कल 12 मार्च आखिरी दिन है. अभ्यर्थी मॉडल उत्तर पर दावा आपत्ति के लिए प्रोफाइल लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं. डाक या स्वयं उपस्थित होकर दावा आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

राजधनी में आज
संत गेलाराम जन्मोत्सव

गोदड़ीवालाधाम देवपुरी दरबार में संत बाबा गेलाराम का जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा. इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे पंचामृत स्नान से होगी, इसके बाद सुबह 8:30 बजे वस्त्राभूषण श्रृंगार, आरती और सत्संग का आयोजन किया जाएगा. श्रद्धालुओं के लिए सुबह 9:30 बजे पल्लव अरदास होगी, जबकि सुबह 10 बजे प्रसाद वितरण किया जाएगा.

गुलाल वितरण

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ इकाई की ओर से आज तेलीबांधा और अरविंद दीक्षित वार्ड में निःशुल्क गुलाल वितरण किया जाएगा. यह आयोजन दोपहर 12 बजे से शुरू होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button