अगर सेना से हो गए रिटायर, तो रहे खबरदार, सोशल मीडिया पर सेना की छवि खराब की, तो पड़ेगा भारी

सेना में सोशल मीडिया के लिए कई गाइडलाइन्स पहले ही जारी की जा चुकी है. एक्टिव सोल्जर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाबंदी भी है. अब सेना ने ऐसी एक एडवाइजरी जारी की है जो रिटायर्ड सैनिकों को लेकर है. सोशल मीडिया पर गलत जानकारी देकर भारतीय सेना की छवि खराब करना अब उनके लिए भारी पड़ेगा. सूत्रों के मुताबिक सेना मुख्यालय ने सेना की सभी कमांड को दिशानिर्देश जारी किए है. जो भी पूर्व सैनिक सोशल मीडिया पर सेना की छवि खराब करता है, उसके खिलाफ उचित कानूनी की जाए. जयपुर में हाल ही सोशल मीडिया पर सेना की छवि खराब करने के मामले एक पूर्व सैनिक के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है.

सोशल मीडिया को लेकर सेना सख्त
सेना लगातार सोशल मीडिया को मॉनिटर करती है. खास तौर पर सेना के उन रिटायर्ड सैनिकों हैंडल को जो सोशल मीडिया में एक्टिव है. सूत्रों के मुताबिक सेना ने साफ किया है कि ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म में सेना से जुड़े या सेना के कार्यशैली के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते है. उनकी पहचान की जाए और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. साथ ही यह भी हिदायद दी गई है कि मामले की जांच किस तरह से आगे बढ़ रही है उसे भी फॉलो करें. पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया के जरिए सर्विस लाइफ और सर्विस कंडीशन के बारे में गलत जानकारी और गलत भाषा इस्तेमाल करने की मामले सामने आए है. इस तरह के झूठें प्रोपेगॉंडा का फायदा दुश्मन देश उठा सकते हैं.

नहीं सुधरे तो रुक सकती है पेंशन
पिछले साल सेना की एजी ब्रांच ने सेना के सभी कमांड को एक एडवाइजरी भेजी थी. रिपोर्ट के मुताबिक इस एडवायजरी में कहा गया था कि अगर किसी पूर्वसैनिक का बर्ताव या गलत आचरण का दोषी पाया जाता है, तो संबधित विभाग उसकी पेंशन पूरी या फिर उसका कुछ हिस्सा रोक सकती है. उस एडवायजरी में आर्मी के पेंशन रेगुलेशन एक्ट-2008 का हवाला दिया था.

भारतीय सेना में जासूसी और सेना के जवानों को सोशल मीडिया के जरिए हनी ट्रैप करने की कोशिशे जारी रहती है. जिसे लेकर सेना ने कड़ा रुख अपनाया था और सेना के सर्विंग सैनिकों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई थी. जिनमें कई डेटिंग एप भी थे. यह पाबंदी अब भी जारी है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, वी चैट, वाइबर, जूम, ट्रू कॉलर, पबजी, क्लब फैक्ट्री, टिंडर, डेली हंट, हंगामा, सॉन्ग्स डॉट पीके सहित कुल 89 एप शामिल को बैन किया था. जिनके भी एटकाउंट इन प्लेटफार्म पर थे सभी को डीएक्टिवेट नहीं बल्कि डिलीट करने का फरमान जारी किया गया था. बाकायदा सेना लगातार इसकी चैकिंग भी करती रहती है. कोई एडवायजरी का उलंघन करता पाया जाता है तो उस के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है.

Related Articles

Back to top button