गौमांस बिक्री के आरोप में 6 गिरफ्तार गौमांस बिक्री को भारत में ख़त्म नहीं किया गया तो देश दूध ,दूध से बने पदार्थो से वंचित रहेगी
रायपुर के मोमिनपारा स्थित एक मकान में गौमांस की बिक्री कथित रूप से की जा रही थी. जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई करते हुए मकान को घेर लिया और रेड डालकर लोगों को गिरफ्तार किया. गौमांस बेचने वालों की गिरफ्तारी की पुष्टि खुद सीएम विष्णुदेव साय ने भी की है.
विष्णुदेव साय ने ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए लिखा, ”राजधानी रायपुर में गौमांस बिक्री के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह न केवल गंभीर अपराध है, बल्कि यह सनातन आस्था और सामाजिक सद्भाव को गहरा आघात पहुंचाने वाला कृत्य है. गौमाता की तस्करी करने वाले या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें. ऐसे अपराधियों की प्रदेश में कोई जगह नहीं है.”
छह लोगों को किया गया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे कई लोग भाग निकले. मौके पर तलाशी के दौरान गौमांस, चाकू और तराजू बरामद किया गया है. पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह किन-किन लोगों को मांस की बिक्री करता था. अब तक इस मामले में छह आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. उनसे कई चीजें भी बरामद की गई हैं. साथ ही कुछ नगद भी बरामद किया गया है.
आरोपियों के खिलाफ बीएनएस और छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस पूछताछ के साथ ही आगे की कार्रवाई कर रही है.
गौहत्या के खिलाफ सरकार ने जारी की है गाइडलाइन
बता दें कि सत्ता में आने के बाद विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने एक गाइडलाइन जारी की थी. यह गौहत्या और गौमांस की बिक्री पर रोक लगाने से संबंधित थी. इसकी जानकारी डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दी थी, जिन्होंने कहा था कि राज्य में गौहत्या करने और गौमांस बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों को जेल भी होगी और 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगेगा.