PoK में सेना और आतंकियों की बड़ी बैठक, 200 कमांडो तैयार, जम्मू कश्मीर दहलाने की साजिश

जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी का नाजायज फायदा उठाते हुए पाकिस्तान की मंशा आतंकवादियों को भारत में घाटी के रास्ते घुसाने की है. पाकिस्तानी सेना, खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठनों के आकाओं के बीच हाल ही में एक बैठक हुई. इसमें कश्मीर का मुद्दा उठाया गया है. जम्मू कश्मीर में किस तरीके से आतंकियों की घुसपैठ करवानी है और कैसे ड्रोन के जरिए हथियारों के जखीरे को इस पार पहुंचाना हैं, इन मसलों पर चर्चा की गई.

सूत्रों का कहना है कि पाक अधिकृत कश्मीर में सेना और सरकार के खिलाफ लगातार बगावत के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तानी सेना और आईएसआई स्थानीय लोगों का माइंड डायवर्ट कर कश्मीर के मसले को फिर से हवा देकर अपना उल्लू सीधा करना चाहती है.

पाकिस्तान में बनाए गए ट्रेनिंग कैंप और लॉन्च पैड
सूत्रों का कहना है कि इसके लिए 18 ट्रेनिंग कैंप और 37 लांच पैड बनाए गए हैं जिसमें तकरीबन 200 आतंकी सक्रियरूप से तैयारी कर रहे हैं. पाकिस्तान के अधिकृत हिस्से में मीरपुर, कोटली बिंभर, नीलम वैली, लीपा वैली जैसी जगहों पर इन आतंकियों ने अपना ढेरा जमाया हुआ है.

बर्फबारी से अटा पड़ा है कश्मीर
भारत की ओर से सुरक्षाबल और आईबी लाइन ऑफ कंट्रोल पर अलर्ट मोड पर हैं. कश्मीर में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है और वह पूरे देश से कटा हुआ सा है. रेल यात्राएं बाधित हैं और यहां तक कि यूनिवर्सिटी के एग्जाम भी टाल दिए गए हैं.

Related Articles

Back to top button