महाकुंभ पर आतंकी हमले का खतरा! पन्नू ने दी प्रयागराज में हिंदुओं को निशाना बनाने की धमकी

खालिस्तान समर्थक प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के स्वयंभू चीफ गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 से शुरू होने वाले कुंभ को निशाना बनाने की धमकी दी है. प्रतिबंधित संगठन एसएफजे ने सोमवार को धमकी दी कि वह अगले साल यूपी के प्रयागराज में होने वाले ‘महाकुंभ 2025’ को निशाना बनाएगा. एसएफजे प्रमुख और नामित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि यह ‘मोदी की हिंदुत्व विचारधारा’ को चुनौती देने के लिए है. उसने इस्कॉन के पुजारी को गिरफ्तार करने के लिए बांग्लादेश के पीएम की भी सराहना की.

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बयान में कहा कि एसएफजे कनाडा से बांग्लादेश के मॉडल का पालन करने और इंडो-कनाडाई हिंदुत्व संगठनों और हिंदू मंदिरों पर लगाम लगाने की अपील करता है. पन्नू ने गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को ‘टारगेट’ करने के लिए 25,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम भी रखा. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पन्नू पर आपराधिक साजिश, धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत विभिन्न अपराधों का आरोप लगाया है.

अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता रखने वाले पन्नू को जुलाई 2020 में गृह मंत्रालय ने देशद्रोह और अलगाववाद के आरोपों में आतंकवादी घोषित किया था. क्योंकि वह SFJ का सरगना है. ये संगठन एक अलग संप्रभु सिख देश की वकालत करने वाला समूह है. भारत ने SFJ को ‘राष्ट्र-विरोधी और विध्वंसक’ गतिविधियों में शामिल होने के लिए ‘गैरकानूनी संगठन’ के रूप में प्रतिबंधित कर दिया है.

Related Articles

Back to top button