राज्‍यसभा में आज से शुरू होगी संविधान पर चर्चा, जबर्दस्‍त हंगामे के आसार

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज फिर संविधान पर जोरदार चर्चा के आसार हैं. राज्‍यसभा में दो दिवसीय चर्चा की शुरुआत आज होने जा रही है. इससे पहले दो दिनों तक लोकसभा में इसपर चर्चा हो चुकी है. शनिवार को पीएम मोदी ने संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्टी को जमकर आड़े हाथों लिया था. आज इस चर्चा में गृह मंत्री अमित शाह हिस्‍सा ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि राज्‍यसभा में संविधान पर चर्चा की शुरुआत वित्‍त मंत्री निर्मला सीमारमण कर सकती हैं. उधर, यह जानकारी भी सामने आ रही है कि केंद्र सरकार ने आज लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ से संबंधित दो विधेयक पेश नहीं करने का निर्णय लिया है.

Related Articles

Back to top button