Train Advance Ticket Booking Rule: रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग का नियम बदला, अब यात्रा के 120 दिन पहले बुक नहीं होगा टिकट
कंफर्म टिकट की मारामारी के बीच रेलवे ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। दरअसल, अब तक यात्रा से 120 दिन पहले से टिकट बुक करने की सुविधा थी, जिसे घटा दिया गया है। हालांकि, रेलवे का दावा है कि इससे कंफर्म होने वाले टिकट की संख्या बढ़ जाएगी।
HIGHLIGHTS
- रेलवे ने किया AI के इस्तेमाल का दावा
- 30 फीसदी ज्यादा कंफर्म हो रहे टिकट
- खाने की क्वालिटी पर भी किया गया सुधार
एजेंसी, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। नई व्यवस्था के मुताबिक, यात्रा के 60 दिन पूर्व की टिकट बुक किया जा सकेगा। अब तक 120 दिन पहले से टिकट बुक करने की सुविधा थी। रेलवे ने बदलाव की आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि नई व्यवस्था 1 नंवबर से लागू होगी।
बदलाव के साथ ही रेलवे ने दावा किया है कि टिकट वितरण के लिए अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया जाएगा। उम्मीद है कि इससे कंफर्म होने वाले टिकट की संख्या में 30 फीसदी की वृद्धि होगी। यही नहीं, एआई तकनीक वाले कैमरों के साथ भोजन और अन्य सुविधाओं की गुणवत्ता की निगरानी बढ़ रही है।