Yudhra Review: एक्शन दमदार कहानी बेकार, ‘युध्रा’ में Siddhanth Chaturvedi का चमकता किरदार
Yudhra Movie Review अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhanth Chaturvedi) की एक्शन थ्रिलर फिल्म युध्रा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लंबे वक्त से फैंस इसका इंतजार कर रहे थे। एक्टर राघव जुयाल (Raghav Juyal) ने एक बार फिर से खलनायक की भूमिका में दमखम दिखाया है। लेकिन कुछ कारणों से युध्रा फीकी लगती है। आइए इस लेख में मूवी का फुल रिव्यू पढ़ते हैं।
मूवी रिव्यू
- नाम:युध्रा
- रेटिंग :
- कलाकार :सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन, राघव जुयाल, गजराव राव, राम कपूर
- निर्देशक :रवि उध्यावर
- निर्माता :
- लेखक :
- रिलीज डेट :Sep 20, 2024
- प्लेटफॉर्म :सिनेमाघर
- भाषा :हिंदी
- बजट :N/A
HIGHLIGHTS
- आज से सिनेमाघरों में रिलीज हुई युध्रा
- एक्शन अवतार में दिखे सिद्धांत चतुर्वेदी
- कहानी ने बिगाड़ा फिल्म का खेल
स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई डेस्क। श्रीदेवी अभिनीत फिल्म मॉम का निर्देशन कर चुके रवि उध्यावर ने अब विशुद्ध एक्शन फिल्म युध्रा (Yudhra) बनाई है। एक्शन फिल्मों में नायक के अतीत या वर्तमान की कोई घटना उसे खलनायक को टक्कर देने के लिए गढ़ी जाती है।
इस ड्रामे के बीच ढेर सारे एक्शन के साथ रोमांस, नाच गाना, धोखेबाजी, पुलिस में व्याप्त भ्रष्टाचार और प्रतिशोध जैसे पहलुओं को शामिल किया जाता है। श्रीधर राघवन द्वारा लिखी गई युध्रा की कहानी में यह सारे मसाले हैं। हालांकि यह मसाले कहीं कम कहीं ज्यादा होने की वजह से बेमजा हो गए हैं।