एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा यह वीकेंड, Article 370 समेत ओटीटी पर रिलीज हुई ये फिल्में"/> एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा यह वीकेंड, Article 370 समेत ओटीटी पर रिलीज हुई ये फिल्में"/>

एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा यह वीकेंड, Article 370 समेत ओटीटी पर रिलीज हुई ये फिल्में

HIGHLIGHTS

  1. इस हफ्ते रिलीज हुई शानदार फिल्मों के साथ मजा ले सकते हैं।
  2. आर्टिकल 370 सिनेमाघरों के बाद आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।
  3. साइलेंस 2, 16 अप्रैल को जी 5 पर रिलीज हो गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। This Weekend On OTT: यह हफ्ता एंटरटेनमेंट से भरा है। अगर आप भी अपना वीकेंड घर पर ही स्पेंड करना चाहते हैं, तो इस हफ्ते रिलीज हुई शानदार फिल्मों के साथ मजा ले सकते हैं। फिलहाल सिनेमाघरों में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां और अजय देवगन की फिल्म मैदान चल रही है। ये दोनों ही फिल्में ईद पर रिलीज हुई थीं। गुरुवार को इन दोनों फिल्मों को एक हफ्ता पूरा हो चुका है। वहीं, ओटीटी पर नई पुरानी फिल्मों की रिलीज का सिलसिला चल रहा है। थिएटर्स में रिलीज होने के बाद अब इन फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज किया गया है।

आर्टिकल 370 (Article 370)

यामी गौतम स्टारर फिल्म आर्टिकल 370 सिनेमाघरों के बाद आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनर आदित्य सुहास जंभाले ने किया है। फिल्म में यामी एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रही हैं।

naidunia_image

साइलेंस 2 (Silence 2)

मनोज बाजपेयी, प्राची देसाई, साहिल वैद, वकार शेख, दिनकर शर्मा और पारुल गुलाटी स्टारर फिल्म साइलेंस 2 द नाइट आउल बार शूटआउट 16 अप्रैल को जी 5 पर रिलीज हो गई है। आप इसे वीकेंड पर एंजाॅय कर सकते हैं।

naidunia_image

ऑल इंडिया रैंक (All India Rank)

कॉमेडी ड्रामा फिल्म ऑल इंडिया रैंक को वरुण ग्रोवर ने लिखा है। यह फिल्म आज यानी 19 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। फिल्म में बोधिसत्व शर्मा, शशि भूषण, समता सुदीक्षा, गीता अग्रवाल और शीबा चड्ढा मौजूद हैं।

naidunia_image

रिबेल मून-पार्ट 2: द स्कारगिवर (Rebel Moon – Part Two: The Scargiver)

अमेरिकी एपिक स्पेस ओपेरा फिल्म जैक स्नाइडर ने निर्देशित की है। फिल्म में सोफिया बौटेला, जिमोन हौंसौ, एड स्क्रेइन, माइकल हुइसमैन, डोना बे, रे फिशर, स्टाज नायर और फ्रा फी मौजूद हैं। यह फिल्म आज यानी 19 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।

naidunia_image

सीक्रेट्स ऑफ द ऑक्टोपस (Secrets Of The Octopus)

एमी अवाॅर्ड जीतने वाली फिल्म सीक्रेट्स ऑफ द ऑक्टोपस एक फ्रेंचाइजी है। इस फिल्म में ऑक्टोपस के बारे में बताया गया है। किस तरह वे अपना भेष बदल लेते हैं और खुद को छिपा लेते हैं, यह दिखाया गया है। फिल्म की प्रीमियर 21 अप्रैल को नेशनल ज्योग्राफिक पर होगा।

naidunia_image

टाइगर (Tiger)

बॉलीवुड और हाॅलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा टाइगर की कहानी को बताएंगी। यह एक सीरीज है, जिसमें अंबर नाम की बाघिन की कहानी को दिखाया गया है। यह भारत के जंगलों में अपने बच्चों को पाल रही होती है। सीरीज 22 अप्रैल को डिज्नी प्लस पर स्ट्रीम होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button