Singer Rashid Khan: मशहूर गायक राशिद खान का निधन, प्रोस्टेट कैंसर से थे पीड़ित"/>

Singer Rashid Khan: मशहूर गायक राशिद खान का निधन, प्रोस्टेट कैंसर से थे पीड़ित

HIGHLIGHTS

  1. मंगलवार को उस्ताद राशिद खान का निधन
  2. 55 साल के मशहूर गायक प्रोस्टेट कैंसर से थे पीड़ित
  3. कई दिनों से कोलकाता की एक अस्पताल में भर्ती थे राशिद

इंटरटेनमेंट डेस्क। आओगे जब तुम साजना.. फेम उस्ताद राशिद खान का 55 साल की उम्र में निधन हो गया। लंबी बीमारी के चलते उस्ताद राशिद खान कोलकाता की एक अस्पताल में कई दिनों से भर्ती थे। राशिद प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे। जानकारी के अनुसार कई दिनों से उनकी हालत गंभीर थी और आक्सीजन सपोर्ट में थे। संक्रमण पूरी तरह फैल गया था जिसके चलते मंगलवार तड़के उनका निधन हो गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने उस्ताद के निधन पर शोक जाहिर किया है।

एक नजर

उस्ताद राशिद खान का जन्म उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुआ था। पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित उस्ताद राशिद रामपुर-सहसवान घराने से संबंधित हैं और घराने के संस्थापक इनायत हुसैन खान के परपोते हैं। उनकी पत्नी का नाम सोमा खान है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button