IND Vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली को करना पड़ी गेंदबाजी, जानिए कारण"/> IND Vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली को करना पड़ी गेंदबाजी, जानिए कारण"/>

IND Vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली को करना पड़ी गेंदबाजी, जानिए कारण

IND Vs BAN WC 2023: यह छह साल बाद पहला मौका रहा जब विराट कोहली ने गेंदबाजी की।

एजेंसी, पुणे (IND vs BAN WC 2023)। आईसीसी विश्व कप में भारत और बांग्लादेश (#INDvsBAN) का मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। नौवें ओवर में ऐसा मौका आया जब विराट कोहली (Virat Kohli) को गेंदबाजी करना पड़ी। यहां पढ़िए पूरा किस्सा

 

पारी का नौवां ओवर हार्दिक पांड्या को सौंपा गया। पांड्या की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना, जबकि अगली दो गेंदों पर चौके लगे। ओवर की तीसरी गेंद पर लिटन दास ने ड्राइव लगाया, जिसे हार्दिक ने फॉलो थ्रू में पैर से रोकने की कोशिश की।

 

इसी चक्कर में हार्दिक की पैर में मोच आ गई। हार्दिक ओवर पूरा नहीं कर सके और बाकी की तीन गेंद विराट कोहली ने फेंकी।

Image

बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली की बल्लेबाजी

    • पहली गेंद: कोई रन नहीं
    • दूसरी गेंद: एक रन
    • तीसरी गेंद: एक रन

Virat Kohli Bowling Records

 

इस मैच से पहले विराट कोहली ने वनडे में 107.2 ओवर में 667 रन देते हुए 4 विकेट लिए हैं। वहीं टेस्ट मैचों में 29.1 ओवर फेंकते हुए कोई विकेट नहीं लिया। इसी तरह टी-20 में विराट ने 25.2 ओवर फेंकते हुए 4 विकेट लिए।

 

 

 

 

बिना बॉल फेंके लिया था विकेट

 

विराट कोहली की गेंदबाजी का एक किस्सा बहुत रोचक है। 2011 में टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर गई थी। यहां टी-20 मुकाबले में कोहली ने केविन पीटरसन को आउट किया था। खास यह यह है कि कोहली को जिस गेंद पर विकेट मिला, वो वाइड थी। इस तरह कोहली ने बिना गेंद फेंके विकेट लिया था।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button