CG Election 2023: गुजरात नहीं मोदी के गारंटी माडल को भाजपा छत्तीसगढ़ में बनाएगी चुनावी अस्त्र
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा इस बार मोदी माडल को चुनावी अस्त्र बनाएगी। विधानसभा और लोकसभा चुनाव वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गारंटी माडल पर लड़ेगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार मोदी माडल को लेकर ही चुनाव मैदान में उतरेंगे।
बिलासपुर की परिवर्तन महासंकल्प रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को आरक्षण देने, किसानों के खाते में सीधे राशि भेजने, उज्ज्वला गैस योजना के माध्यम से महिलाओं की जिंदगी धुआंमुक्त बनाने समेत अन्य गारंटी माडल की सफलताओं का उल्लेख करते हुए इन्हें भाजपा की ताकत बताया था। बता दें कि भाजपा प्रदेश में 2018 का विधानसभा चुनाव और 2019 का लोकसभा चुनाव गुजरात माडल पर ही लड़ी थी। विधानसभा चुनाव में हार और लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत मिली थी।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष साव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गांव, गरीब और किसानों के लिए काम किया। अपनी योजनाओं के माध्यम से इनके जीवन में परिवर्तन लाया। दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया। कोरोना की महामारी से देश को बाहर निकाला। समय-समय पर साहसिक निर्णय लिए। यह काम कोई दूसरा नहीं कर सकता। निश्चित रूप से पीएम मोदी का गारंटी माडल छत्तीसगढ़ की सत्ता में भी परिवर्तन लाएगा।
विधानसभा चुनाव में कड़वा रहा अनुभव
बता दें कि प्रदेश में 2014 के लोकसभा चुनाव और 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के केंद्रीय नेताओं ने गुजरात माडल का प्रमुखता के साथ प्रचार किया था। लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 11 में से 10 सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी, वहीं विधानसभा चुनाव में 90 में से केवल 15 सीटें ही जीत पाई थी। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में गुजरात माडल के दम पर भाजपा ने 11 में से नौ सीटें जीती थी। यानी विधानसभा चुनाव का अनुभव कड़वा रहा है।
यह है गुजरात माडल
गुजरात माडल को अगर अर्थशास्त्र के नजरिए से समझा जाए, तो इसे दो भागों में बांटा जा सकता है- पहला सामाजिक और दूसरा आर्थिक विकास। उदाहरण के लिए उद्योग लगाने के लिए गुजरात में सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया। नतीजा यह रहा कि वहां बड़ी संख्या में उद्योग लगाए गए। विदेशी निवेश भी वहां तेजी से बढ़ा। इसी तरह सामाजिक विकास के अंतर्गत वहां शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे विषयों को प्राथमिकता से लिया गया। गुजरात माडल का मतलब है भरपूर नौकरी, कम महंगाई, ज्यादा कमाई, तीव्र गति से अर्थव्यवस्था का विकास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुरक्षा और बेहतरीन जीवन।
गुजरात माडल बना नहीं पाए, अब मोदी माडल क्या है : सीएम बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को पत्रकारवार्ता लेकर मोदी माडल को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का विकास माडल है, जिसके सामने भाजपा 15 साल तक प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात माडल तो बना नहीं पाई, अब मोदी माडल की बात कर रही है। मोदी माडल आखिर है क्या, पहले यह तो बता दें। हमने तो पांच वर्ष में बता दिया कि किस तरह व्यक्ति की आर्थिक स्थिति सुधरती है। प्रदेश में शिक्षा-स्वास्थ्य और संस्कृति को लेकर जो काम हुए हैं, वह छत्तीसगढ़ का माडल है। मोदी गारंटी किसानों की आय दोगुनी करने, 15-15 लाख खाते में आने, दो करोड़ लोगों को नौकरी देने, महंगाई कम करने का था, मगर कुछ हुआ नहीं। मोदी गारंटी माडल केवल जुमला है।