Independence Day Songs: फिल्में जिन्होंने दिए आजादी के ऐसे तराने, जो आज भी भर देते हैं देशभक्ति का जोश
Independence Day Songs: इस बार 15 अगस्त पर भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। त्योहार और खास अवसर कोई भी हो बाॅलीवुड कभी पीछे नहीं रहता है। बॉलीवुड में हर त्योहार के लिए फिल्में और गाने हैं। स्वतंत्रता दिवस को लेकर हर भारतीय के दिल में एक अलग ही जगह है। इस दिन लंबी लड़ाई और कठिन संघर्ष के बाद भारत को आजादी प्राप्त हुई थी। स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ कुछ ऐसे गाने सुनने को मिलते है, जो हर किसी में जोश भर दे। आज हम आपके लिए बॉलीवुड फिल्मों के कुछ ऐसे गानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खास तौर पर बजाया जाता है।
ये देश के वीर जवानों का
फिल्म ‘नया दौर’ का यह गाना आज भी काफी फेमस है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह गाना जरूर सुनाई देता है। इस फिल्म में दिलीप कुमार लीड रोल में नजर आए थे। इस गाने को गायक मोहम्मद रफी और बलबीर ने मिलकर गाया था। वहीं, इस गाने के बोल साहिर लुधियानवी साहब ने लिखे थे।
चक दे इंडिया
शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ का टाइटल सॉन्ग देशभक्ति के खास मौकों पर जरूर सुनने को मिलता है। यह एक शानदार फिल्म है, साथ ही इसके टाइटल सॉन्ग को भी काफी पसंद किया जाता है। चक दे इंडिया गाना मोटिवेशन से भरा हुआ है।
ऐ मेरे वतन के लोगों
‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाना जब भी सुना जाता है, भावुक कर देता है। इसे स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने गाया है। यह गाना कवि प्रदीप द्वारा लिखा गया है। यह गाना 1962 में भारत-चीन युद्ध में इस देश के लिए लड़ते हुए शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में लिखा गया था।