Varanasi Gyanvapi ASI Survey: ज्ञानवापी में तीसरे दिन भी एएसआई सर्वे जारी, आज रडार का उपयोग संभव, पढ़िए अब तक की बड़ी बातें
Varanasi Gyanvapi ASI Survey: हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि मुस्लिम पक्ष भी संतुष्ट है। किसी को कोई शिकायत नहीं है।'
वाराणसी (ASI survey)। वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) का सर्वे जारी है। कोर्ट का आदेश के बाद हो रहे इस सर्वे का रविवार को तीसरा दिन है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, तीन चरणों में सर्वे (ASI survey in Varanasi) होना है। प्रथम चरण पूरा हो चुका है।
कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को तीसरे दिन का सर्वे कार्य शुरू हुआ।
सर्वे पर हिंदू पक्ष के वकीलो के बयान
ज्ञानवापी मामले पर हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, “सर्वेक्षण का तीसरा दिन आज है। प्राथमिक चरण समाप्त हो गया है और माध्यमिक चरण आज से शुरू होगा। मशीनरी का भी उपयोग किया जाएगा।”
इसी तरह हिंदू पक्ष की ओर से पेश वकील सुधीर त्रिपाठी ने कहा, ”आज सर्वे का तीसरा दिन है। कल डीजीपीएस समेत कई मशीनों का इस्तेमाल किया गया था और संभावना है कि आज रडार का इस्तेमाल किया जा सकता है। हम सर्वे से संतुष्ट हैं और मुस्लिम पक्ष भी संतुष्ट है। कोई शिकायत नहीं और वे भी सहयोग कर रहे हैं।’