Seema Haider: सचिन मीणा ने बनाया था सीमा हैदर को नेपाल के रास्ते भारत लाने का प्लान, सब जगह छिपाया सरनेम
सीमा हैदर ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर अपने और बच्चों के लिए भारतीय नागरिकता प्रदान करने की गुहार लगाई है।
नई दिल्ली। पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर (Seema Haider) को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा खबर के मुताबिक, सीमा को नेपाल के रास्ते भारत लाने का पूरा प्लान उसके प्रेमी सचिन मीणा ने ही तैयार किया था। इस पूरी प्लानिंग में सीमा का सरनेम छिपाया गया, जिससे किसी को शक नहीं हुआ।
सचिन ने सीमा को भारत लाने की प्लानिंग बनाई। उसने गूगल पर सर्च किया कि पाकिस्तान से दुबई के रास्ते नेपाल आने की सबसे सस्ती फ्लाइट कौन सी है। जब सीमा नेपाल पहुंच गई तो वह भी वहां पहुंचा।
यहां किसी भी दस्तावेज में उसने सीमा हैदर नहीं लिखा। यही बताया कि दोनों पति-पत्नी हैं और वह भारत से अपनी पत्नी को लेने आया है।
सीमा की तबीयत में सुधार नहीं, बीपी कंट्रोल नहीं
इस बीच, सीमा हैदर की तबीयत में सुधार नहीं हो रहा है। उसका बीपी कंट्रोल नहीं है। इलाज जारी है। इससे पहले शनिवार को खबर आई थी कि शुक्रवार शाम को तबीयत बिगड़ने के कारण सीमा बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। घर पर ही इलाज किया जा रहा है।
सचिन के चाचा बीरबल ने बताया कि शुक्रवार को सारा दिन मीडियाकर्मियों से बातचीत के बाद गर्मी के चलते शाम को सीमा की तबीयत बिगड़ गई। स्थानीय डाक्टर ने जांच के बाद ब्लड प्रेशर कम व कमजोरी होना बताया है। घर पर ही उसे ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है।