प्रधानमंत्री की मिस्र के प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मिस्र के मंत्रिमंडल की “भारत इकाई” के साथ बैठक

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 24 जून 2023 को मिस्र की राजकीय यात्रा पर काहिरा पहुंचने के तुरंत बाद मिस्र के मंत्रिमंडल की “भारत इकाई” के साथ एक बैठक की। इस “भारत इकाई” की स्थापना इस वर्ष की शुरुआत में मिस्र के राष्ट्रपति महामहिम श्री अब्देल फतह अल-सिसी की गणतंत्र दिवस 2023 के मुख्य अतिथि के रूप में भारत की राजकीय यात्रा के बाद की गई थी। इस “भारत इकाई” की अध्यक्षता मिस्र के प्रधानमंत्री महामहिम श्री मुस्तफा मैडबौली करते हैं तथा इसमें कई मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

प्रधानमंत्री मैडबौली और मंत्रिमंडल के उनके सहयोगियों ने “भारत इकाई” की विभिन्न गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की और सहयोग के नए क्षेत्रों का प्रस्ताव रखा। उन्होंने अपने भारतीय समकक्षों की ओर से प्राप्त सकारात्मक प्रतिक्रिया की सराहना की और विभिन्न क्षेत्रों में भारत-मिस्र द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के प्रति उत्सुकता जताई।

प्रधानमंत्री ने “भारत इकाई” की स्थापना की सराहना की और भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए इस ‘संपूर्ण सरकार वाले दृष्टिकोण’ का स्वागत किया। उन्होंने आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रों में मिस्र के साथ मिलकर काम करने की भारत की तत्परता को साझा किया।

बैठक में व्यापार एवं निवेश, नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, आईटी, डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म, दवाओं और दोनों देशों के लोगों के बीच परस्पर संबंध जैसे क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री मैडबौली के अलावा, इस बैठक में मिस्र के सात कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें शामिल हैं:

महामहिम डॉ. मोहम्मद शकर अल-मरकाबी, विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री

महामहिम श्री समेह शौकरी, विदेश मंत्री

महामहिम डॉ. हला अल-सईद, योजना एवं आर्थिक विकास मंत्री

महामहिम डॉ. रानिया अल-मशात, अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री

महामहिम डॉ. मोहम्मद मैत, वित्त मंत्री

महामहिम डॉ. अम्र तलत, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री

महामहिम इंजी. अहमद समीर, उद्योग एवं व्यापार मंत्री

***

एमजी/एमएस/आरपी/आर/एसएस  

The setting up of the India Unit in @CabinetEgy indicates the priority given to India-Egypt ties. Today in Cairo, I met this Unit. PM Mostafa Madbouly and other esteemed Ministers were present in the meeting. pic.twitter.com/5qAEHJydHg— Narendra Modi (@narendramodi) June 24, 2023

يشير إنشاء وحدة خاصة بالهند في مجلس الوزارء المصر@CabinetEgy إلى الأولوية الممنوحة للعلاقات الهندية-المصرية. التقيت اليوم في القاهرة بأعضاء هذه الوحدة.وحضر الاجتماع رئيس الوزراء مصطفى مدبولي والوزراء الموقرون. pic.twitter.com/WSi0jQE3kc— Narendra Modi (@narendramodi) June 24, 2023

Bolstering IND-EG friendship!

PM @narendramodi held productive discussions with PM Mostafa Madbouly of Egypt.

They held talks on deepening cooperation across a range of sectors including trade and investment, energy and people-to people ties. pic.twitter.com/xNWGZ6kMF3— PMO India (@PMOIndia) June 24, 2023

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button