मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में चक्रवाती तूफ़ान बिपरजोय के और तेज़ होने की बात कही
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH अरब सागर में आए इस शक्तिशाली तूफ़ान के चलते आज गुजरात के तटीय इलाकों में इसका असर दिखाई देने लगा है. वलसाड में समुद्र किनारे तेज़ लहरें उठ रही हैंवलसाड की तहसीलदार टीसी पटेल ने कहा कि 14 जून तक तीथल बीच को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है.
मौसम विभाग ने 14 जून तक सौराष्ट्र-कच्छ और गुजरात के अन्य हिस्सों में इस कारण छिटपुट बारिश की संभावना जताई है. दूसरी ओर, गुजरात के तट को अलर्ट कर दिया गया है और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
गुजरात की मौजूदा स्थिति के अनुसार चक्रवात का कोई सीधा ख़तरा नहीं है लेकिन अगर स्थिति बदलती है तो सिस्टम को अलर्ट कर दिया गया है.मौसम विभाग के वेदर मॉडल के मुताबिक़ तूफ़ान के गुजरात से होते हुए पाकिस्तान के तट की ओर जाने की संभावना है.जबकि ECMWF का वेदर मॉडल दिखा रहा है कि चक्रवात पाकिस्तान के तट और गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है, यानी ये पूरे गुजरात से होकर गुज़रेगा.