छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा चेंबर भवन में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन मेले का आयोजन हुआ

बड़ी संख्या में व्यापारियों ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का उठाया लाभ,

प्रदेश स्तर पर सभी इकाईयों में मुद्रा लोन मेला लगाया जायेगा- पारवानी

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा चेंबर भवन में शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन मेले का आयोजन किया गया। लोन मेले में व्यपारियों एवं हितग्राहियों को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ देने चेंबर टेक्नीकल टीम के साथ ही विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंक भी शामिल हुए । लोन मेले में व्यापारियों को इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तार से बताया गया ।

प्रदेश चेंबर अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी ने बताया कि आज चेंबर भवन में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न व्यापारिक संगठनो के प्रमुखों सहित व्यापारीगण शामिल हुए और इस योजना के बारे में हितग्राहियों ने विस्तार से जाना तथा लाभ उठाया । मुद्रा लोन मेला प्रदेश स्तर पर सभी इकाईयों में लगाया जायेगा। इस योजना के तहत 50 हजार से 10 लाख तक लोन, बिना गारंटी (पात्रता अनुरूप), आकर्षक ब्याज दर एवं अन्य लोन सम्बन्धी समस्याओं का समाधान किया जाना इत्यादि शामिल हैं। मेले में 9 राष्ट्रीयकृत बैंकों ने अपने स्टाॅल लगाये तथा लगभग 150 लाभार्थी पहुंचे। कई व्यापारियों के लोन स्वीकृत हुए।

श्री पारवानी जी ने आगे कहा कि चेंबर व्यवसायी एवं व्यापारियों से सम्बंधित दायित्वों को भली भांति समझता है तथा पूर्ण रूप से निभाता है। इसी कड़ी में आज लोन मेला आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य उन व्यापारियों को लाभ पहुँचाना है जो अपने व्यवसाय के विकास में वित्तीय परेशानियों का सामना कर रहे हैं। प्रत्येक व्यवसायी एवं उनके व्यवसाय का विकास, आर्थिक और सामाजिक रूप से अत्यंत आवश्यक है।

श्री पारवानी ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस योजना के द्वारा देश-प्रदेश के सभी नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। यह योजना विशेष रूप से छोटे व्यवसायों और स्वयंरोजगार के लिए बहुत उपयोगी है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (च्डडल्) के तहत माइक्रो यूनिट्स डिवेलपमेंट एंड रिफाइनेंस
एजेंसी (डन्क्त्।) लोन स्कीम भारत सरकार की एक पहल है जो व्यक्तियों, ैडम् और डैडम् को लोन प्रदान करती है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत 3 लोन योजनाओं
की सुविधा दी जाती हैं जिनका नाम शिशु, किशोर और तरुण है। मुद्रा लोन योजना के तहत अधिकतम 10 लाख रु. तक की लोन राशि प्रदान की जाती है। मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदक को बैंकों या लोन संस्थानों को कोई सिक्योरिटी जमा कराने की जरूरत नहीं होती है। इस लोन का भुगतान 5 साल तक किया जा सकता है। यदि आप अपना छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से पूरे प्रदेश के व्यापारियों को इसका लाभ मिल सके इसके लिए चेंबर द्वारा चेंबर टेक्नीकल टीम बनाया गया है जिसमें तकनीकी एवं बैंकिंग विशेषज्ञ एवं कार्यक्रम संयोजक श्री मुकेश मोटवानी, हेल्प डेस्क से श्री अमित अग्रवाल तथा दिलीप इसरानी हैं जिनसे संपर्क कर कोई भी व्यापारी अपने लोन सम्बन्धी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकता है।

कार्यक्रम में टेक्नीकल टीम तथा उपस्थित राष्ट्रीयकृत बैंकों के प्रमुखों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन चेंबर प्रदेश महामंत्री श्री अजय भसीन द्वारा किया गया ।

मुद्रा लोन मेला में चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कार्यकारी अध्यक्ष-राजेन्द्र जग्गी, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, सलाहकार सुरिन्दर सिंह, उपाध्यक्ष-टी.श्रीनिवास रेड्डी, नरेन्द्र हरचंदानी, जय नानवानी, भरत जैन,कमल लहेजा, दिलीप केवलानी, मंत्री-नीलेश मंधड़ा, राकेश (जनक)वाधवानी, शंकर सचदेव, जयंत मोहता, दिलीप इसरानी, जयराम कुकरेजा, विक्रांत राठौर, आलोक शर्मा, अजीत द्विवेदी, युवा चेम्बर- विपुल पटेल, जयेश पटेल,वैभव सिंहदेव,राहुल पटेल, हिमांशु वर्मा, जयराज सहित रायपुर के प्रमुख एसोसियेशन के साथ ही बैंक आॅफ महाराष्ट्र, बैंक आॅफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक, यूनियन बैंक आॅफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई बैंक, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अधिकारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
अजय भसीन
प्रदेश महामंत्री
मो.96301-63987

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button