भारत के सरकारी प्रसारक दूरदर्शन की मशहूर एंकर रहीं गीतांजलि अय्यर नहीं रहीं : टहलकर आने के बाद गिर पड़ीं और दम तोड़ दिया.
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH भारत के सरकारी प्रसारक दूरदर्शन की सबसे मशहूर एंकरों में से एक गीतांजलि अय्यर का बीते बुधवार 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया कहै. वह पिछले कुछ समय से पार्किंसन बीमारी से जूझ रही थीं l बुधवार को टहलकर आने के बाद वह गिर पड़ीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई. लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
कोलकाता के लॉरेटो कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई करने वालीं गीतांजली अय्यर ने साल 1971 में दूरदर्शन के साथ जुड़ी थीं. न्यूज़ एंकरिंग करते हुए उन्होंने चार बार सर्वश्रेष्ठ एंकर का अवॉर्ड भी जीता. इसके साथ ही उन्होंने साल 1989 में इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी अवॉर्ड भी जीता. पत्रकारिता के साथ-साथ गीतांजलि अय्यर ने अभिनय की दुनिया में भी हाथ आजमाया. उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से डिप्लोमा किया था और श्रीधर क्षीरसागर के टीवी सीरियल खानदान में भी काम किया.
गीता अय्यर के निधन पर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर समेत देश के वरिष्ठ पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है. ठाकुर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, गीतांजलि अय्यर जी के निधन की ख़बर सुनकर बेहद दुखी हूं. वह दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो पर आने वालीं सबसे शुरुआती और बेहतरीन अंग्रेजी न्यूज़ एंकर थीं.