युवा मतदाताओं को जोड़ने कालेजों में विशेष शिविर, प्रदेशभर में चलाया जाएगा मतदाता जागरूकता अभियान
रायपुर: मतदाता सूची में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने के लिए कालेजों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रदेशभर में जागरूकता अभियान तेज किया जाएगा। राज्य स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक में कई निर्णय लिए गए। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न् विभागों के आला अधिकारी मौजूद थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रदेश में दो अगस्त से रहे निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जाएगा। इस प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा नए मतदाताओं को शामिल किया जाए।
इस दौरान युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए सभी कालेजों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ऐसे दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, उन्हें भी प्राथमिकता से जोड़े जाने का अभियान चलाया जाएगा। 12 और 13 अगस्त तथा 18 और 19 अगस्त को सभी जिलों में विशेष शिविरों का आयोजित किए जाएंगे। इस दिन सभी मतदान केंद्रों में स्थानीय बीएलओ मौजूद रहेंगे।
श्रमिकों को जोड़ने श्रमिक सम्मेलन
आगामी अगस्त महीने में श्रमिकों को जोड़ने के लिए श्रमिक सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। कालेजों में रंगोली, वाद-विवाद, नारा लेखन एवं अन्य प्रतियोगिताओं के जरिए युवाओं को इसके बारे में जागरूक किया जाएगा। आगामी 20 अगस्त को ग्राम पंचायतों में होने वाले ग्रामसभा, दो अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों, सिविल सोसाइटी संगठन तथा योगा क्लबों के माध्यम से भी प्रेरक संकल्प पत्र का वाचन कराया जाएगा।