आज से सूर्य देव वृषभ राशि में करेंगे गोचर, 1 माह तक रहेंगे यही, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा असर…

Surya Gochar 2023 : सूर्य मेष से निकलकर वृषभ राशि (taurus zodiac sign) में 15 मई को दोपहर 11 बजकर 32 मिनट पर गोचर करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वृषभ राशि में यह गोचर एक साल बाद होने जा रहा है. ज्योतिष में सूर्य को आत्मा, पिता और राजनीति आदि का कारक माना जाता है. सूर्य देव (Surya Dev) वृषभ राशि में 15 जून तक रहेंगे, इसके बाद बुध की राशि मिथुन में गोचर करेंगे.

सूर्य जब एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, तब उस तिथि को संक्रांति के नाम से जाना जाता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, सिंह राशि के स्वामी सूर्य को जगत की आत्मा और प्रत्यक्ष देव का दर्जा प्राप्त है. सूर्य के राशि परिवर्तन का प्रभाव देश दुनिया समेत अर्थव्यस्था और मेष से मीन तक सभी 12 राशियों पर पड़ता है. कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है तो जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है. वहीं सूर्य कमजोर होते हैं तो जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है.

सूर्य का राशि परिवर्तन इन राशियों के लिए शुभ

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर होने से कर्क, सिंह, कन्या, मकर, कुंभ, मीन राशि के लोगों के लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा. भाग्य का साथ प्राप्त होगा. इस राशि के जातकों को सरकारी क्षेत्र से लाभ के योग प्रशस्त होंगे. इसके साथ ही समाज में मान सम्मान बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा. यदि किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं तो भी उसके लिए यह गोचर अनुकूल है.

ये राशि वाले रहें सावधान

वहीं इस गोचर के दौरान मेष, वृषभ, तुला, वृश्चिक राशि के जातकों को ध्यान देने की आवश्यकता है. इन राशि के जातकों की सेहत में गिरावट आ सकती है. बनते हुए कार्यों में विघ्न आ सकते हैं. खर्चों में अधिकता आ सकती है और अधिक प्रयास करने के बाद ही सफलता मिलने की संभावना बन सकती है, इसलिए इस समय में आपको ज्यादा प्रयास और ज्यादा मेहनत करने पर जोर देना होगा. पेशेवर जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button